Last Updated:
Vaishakh Month Tulsi Upay: वैशाख महीने को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना गया है. इस महीने में श्रीकृष्ण की पूजा का विधान है. इसी के साथ अगर तुलसी में कुछ उपाय किए जाएं तो धन का संकट दूर हो सकता है. जानें विधि….और पढ़ें

उपाय के बारे में बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य
हाइलाइट्स
- वैशाख महीने में तुलसी पूजा से धन प्राप्ति संभव
- गुरुवार को तुलसी में जल के साथ अर्पण करें ये चीज
- तुलसी पर 7 हल्दी की गाठ और लाल चुनरी चढ़ाएं
देवघर: वैशाख मास शुरू हो चुका है. हिंदू धर्म में वैशाख माह की भी बड़ी महिमा है. इस महीने में श्रीकृष्ण की पूजा का विशेष विधान है. वहीं, भगवान श्रीकृष्ण को तुलसी भी प्रिय हैं. शास्त्रों में तुलसी का मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. ऐसे में अगर वैशाख माह में तुलसी की विशेष विधि से पूजा की जाए तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इससे जातक को धन, वैभव की प्राप्ति होती.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि वैशाख का महीना 13 अप्रैल से शुरू हो चुका है. यह 12 मई तक चलने वाला है. यह महीना धन और पुण्य प्राप्ति के लिए उत्तम माना गया है. अगर वैशाख के महीने में तुलसी से जुड़े कुछ उपाय किए जाएं तो तंगहाली दूर होती है. घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है.
तुलसी से जुड़े ये उपाय जरूर करें
वैशाख महीने में भगवान विष्णु और माता तुलसी की खास पूजा आराधना की जाती है. विशेषकर गुरुवार के दिन तांबे के पात्र से तुलसी जल में दूध मिलाकर अर्पण करें. 7 हल्दी की गाठ चढ़ाएं. साथ ही लाल चुनरी अर्पण करें. संध्या के वक्त आटे का दीया जलाएं. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. घर में तंगहाली दूर होती है. धन की वर्षा होती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.