Last Updated:
सोशल मीडिया पर एक शख्स से दिमाग को हिला देना वाला सवाल पूछा गया. पति-पत्नी से जुड़े इस सवाल ने नेटीजेंस का माथा हिला कर रख दिया.

दिमाग को हिला देने वाले सवाल के जवाब ने कर दिया लोगों को हैरान (इमेज- फाइल फोटो)
पति और पत्नी के बीच का रिश्ता काफी गहरा होता है. दुनिया में कोई भी दो लोग इतने करीब नहीं होते, जितने हसबैंड और वाइफ. बावजूद इसके, इसी रिश्ते में सबसे ज्यादा लड़ाइयां और गलतफहमियां भी होती हैं. पति और पत्नी के बीच सबसे ज्यादा झगड़े एक-दूसरे को समय ना देने को लेकर होते हैं. बीवियों की शिकायत रहती है कि उन्हें अपने पति की लोकेशन ही पता नहीं होती.
कई बार ऑफिस खत्म होने के बाद भी कई-कई घंटे पति गायब रहते हैं. महिलाओं को पता नहीं होता कि उनके पति कहां हैं? अगर कॉल पर पूछो तो झूठे जवाब भी मिल जाते हैं. ऐसे में जब सच पता चलता है तो फूट पड़ता है बीवी का गुस्सा. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक सवाल पूछा गया कि आखिर वो कौन सी बीवी होती है, जिसे हमेशा पता होता है कि उसका पति कहां है? इस सवाल का सही जवाब ज्यादातर लोग दे नहीं पाए.
क्या आपको पता है जवाब
सोशल मीडिया पर एक शख्स लोगों द्वारा पूछे सवालों का जवाब देता है. शख्स से कोई भी प्रश्न पूछ लीजिये, इसकी हाजिरजवाबी ऐसी है कि हर कोई हैरान रह जाता है. कई बार इसके जवाब लॉजिकल होने के साथ ही साथ फनी भी होते हैं. इस बार शख्स से पूछा गया कि आखिर दुनिया की वो कौन सी महिला है जिसे हमेशा पता होता है कि उसका पति कहां है? इस सवाल ने जहां लोगों का दिमाग घूमा दिया, वहीं ये शख्स बेहद आराम से इसका जवाब देता नजर आया. इसके जवाब को सुनकर आप सहमत भी होंगे और आपको हंसी भी आ जाएगी.