Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeNewsक्रिकेटसुपर ओवर में जोफ्रा आर्चर की जगह संदीप शर्मा को क्यों नहीं...

सुपर ओवर में जोफ्रा आर्चर की जगह संदीप शर्मा को क्यों नहीं दी बॉलिंग, नीतीश राणा ने बताई वजह


Last Updated:

DC vs RR IPL 2025: नीतीश राणा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में संदीप शर्मा को गेंदबाजी सौंपने का बचाव किया और मिचेल स्टार्क को दिल्ली की वापसी का श्रेय दिया.

सुपर ओवर में आर्चर की जगह संदीप शर्मा ने क्यों की बॉलिंग, राणा ने बताई वजह

जोफ्रा आर्चर की संदीप शर्मा ने क्यों किया सुपर ओवर

हाइलाइट्स

  • राजस्थान रॉयल्स से सुपर ओवर में जीती दिल्ली कैपिटल्स
  • राजस्थान ने आर्चर की जगह संदीप से फेंकवाया सुपर ओवर
  • हार के बाद नीतीश राणा ने किया फैसले का बचाव

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप फाइनल में सुपर ओवर डाल चुके इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर की जगह संदीप शर्मा को चुने जाने पर जमकर बहस हो रही है. राजस्थान रॉयल्स के फैंस न तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार पचा पा रहे हैं और न ही सुपर ओवर में जोफ्रा की जगह संदीप शर्मा की बॉलिंग.

16 अप्रैल की रात अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जोफ्रा आर्चर ने प्रभावी गेंदबाजी की थी लेकिन टीम ने सुपर ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी संदीप को सौंपी. मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए 28 गेंद में छह चौके और दो छक्के से 51 रन की पारी खेलने वाले नीतीश ने कहा कि अगर हम जीते होते तो इतनी बातें नहीं होती.

DC vs RR: 12 गेंद में 12 यॉर्कर… वसूल करवा दिए ₹117500000, सुपर ओवर में वर्ल्ड चैंपियन का कहर

नीतीश राणा ने कहा, ‘किसे गेंदबाजी या बल्लेबाजी के लिए भेजना है यह कभी भी एक व्यक्ति का फैसला नहीं होता. कप्तान और सीनियर खिलाड़ियों के साथ टीम प्रबंधन और सहायोगी स्टाफ सभी चीजों पर चर्चा करते हैं और उसके बाद फैसला करते हैं.’

DC vs RR: एक ओवर में फेंकी 11 गेंद, 4 वाइड, 1 नो बॉल और कैच भी ड्रॉप, संदीप शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

नीतीश राणा ने कहा, ‘सैंडी (संदीप) अगर हमें मैच जिता देता तो फिर कोई यह सवाल नहीं पूछता. मुझे लगता है कि इस स्थिति में सैंडी हमारे पास सबसे उपयुक्त गेंदबाज था. इसी तरह अगर हमारे बल्लेबाज हमें जीत दिला देते तो फिर कौन बल्लेबाजी के लिए उतरा इस पर भी बात नहीं होती. शिमरोन हेटमायर हमारा फिनिशर है और वह हमें मैच जिताता आया है. हमने बल्लेबाजी में कम रन बनाए, अगर 15 रन तक बने होते तो शायद चीजें अलग होतीं.’

BCCI की बड़ी कार्रवाई, गौतम गंभीर के चहेते को नौकरी से निकाला, फील्डिंग कोच भी बर्खास्त

नीतीश ने मुकाबले में दिल्ली को वापसी दिलाने का श्रेय स्टार्क को दिया. नीतीश ने कहा, ‘इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं थी. नए बल्लेबाज को थोड़ी परेशानी हो रही थी क्योंकि गेंद भी रुककर आ रही थी. स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की. लार के इस्तेमाल की स्वीकृति से काफी फर्क पड़ा है. स्टार्क ने जो रिवर्स स्विंग हासिल किया उसके लिए उन्हें पूरा श्रेय जाता है.’

homecricket

सुपर ओवर में आर्चर की जगह संदीप शर्मा ने क्यों की बॉलिंग, राणा ने बताई वजह



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments