Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeOMG'हिम्मत है तो खरीदें!' वो खौफनाक घर, जिसकी दीवारों पर लिखी है...

‘हिम्मत है तो खरीदें!’ वो खौफनाक घर, जिसकी दीवारों पर लिखी है भयावह चेतावनी, देख डर जाते हैं खरीदार!


Last Updated:

3 बेडरूम का घर नॉरफोक के ब्लोफील्ड में स्थित है. घर के बाहर दीवारों पर लाल रंग से चित्र बने हैं और दीवार-खिड़की पर चेतावनियां लिखी हुई हैं. ये घर नीलाम हो रहा है. पहले भी हुआ था मगर हर बार नीलामी में असफल हो जा…और पढ़ें

'हिम्मत है तो खरीदें!' वो खौफनाक घर, जिसकी दीवारों पर लिखी है भयावह चेतावनी!

घर का अंदर से भी हाल बुरा है. (फोटो: Jam Press/Auction House East Anglia)

हर व्यक्ति चाहता है कि वो जिंदगी की तीन जरूरतों को पूरा कर ले, रोटी, कपड़ा और मकान. रोटी-कपड़ा तो पूरे किए जा सकते हैं, मगर अपना मकान होना हर किसी के नसीब में नहीं होता. मकान इतने महंगे मिलते हैं कि लोग उन्हें चाहकर भी नहीं खरीद पाते. मगर ब्रिटेन में एक घर है, जो सस्ता तो है, मगर फिर भी उसे कोई नहीं खरीदना चाहता. वो इसलिए क्योंकि ये बेहद खौफनाक घर है और इसे खरीदने की किसी में हिम्मत (Creepy house on auction) नहीं है. इस घर की दीवारों पर ऐसी चेतावनी लिखी है कि खरीदार देखकर ही डर जाते हैं.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार ये 3 बेडरूम का घर नॉरफोक के ब्लोफील्ड में स्थित है. घर के बाहर दीवारों पर लाल रंग से चित्र बने हैं और दीवार-खिड़की पर चेतावनियां लिखी हुई हैं. ये घर नीलाम हो रहा है. पहले भी हुआ था मगर हर बार नीलामी में असफल हो जाता है. 26 मार्च को ऑक्शन हाउस ईस्ट एंजलिया घर को नीलाम करने में असफल हुए थे. शुरुआत में घर की कीमत 3.1 करोड़ रुपये से लेकर 3.6 करोड़ रुपये तक लगाई गई थी.

creepy house sale
घर के बाहर चेतावनी लिखी हुई है. (फोटो: Jam Press/Auction House East Anglia)

घर की कीमतें घटी
पर जब घर नहीं बिका तो कीमतों को घटा दिया गया. अब इसकी कीमत 2.8 करोड़ रुपये से लेकर 3.1 करोड़ रुपये कर दी गई है. इस घर के मालिक जल्द से जल्द इसे बेचना चाहते हैं. अब अगली नीलामी मई में होनी है. घर के अंदर की तस्वीरों में गंदा इंटीरियर नजर आ रहा है, दीवारें गंदी हैं, कमरों में गंदगी फैली है, वॉलपेपर के रंग उतरे हुए हैं. यूं तो घर की अधिकतर दीवारें का रंग उतर गया है, पर एक पुराना वॉलपेपर अभी भी लगा है, जिसे देखकर लोग डरते हैं.

घर के बाहर लिखी है चेतावनी
पर डरावना पहलु घर के बाहर भी है. बाहर की खिड़कियों और दीवारों पर लिखा है- बाहर रहें. एक जगह पर लिखा है कि ये प्राइवेट प्रॉपर्टी है, इससे बाहर रहें. डर की बात ये है कि उसे लाल रंग से लिखा गया है, देखने से लग रहा है कि वो खून से लिखा गया है. सालों से घर खाली पड़ा हुआ है. घर के अंदर की हालत भी खस्ता ही नजर आ रही है.

homeajab-gajab

‘हिम्मत है तो खरीदें!’ वो खौफनाक घर, जिसकी दीवारों पर लिखी है भयावह चेतावनी!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments