Last Updated:
Jamshedpur News: जमशेदपुर में तीन साड़ों की ऐसी लड़ाई हुई, जिसने पूरे शहर को दंग कर दिया. लड़ते-लड़ते एक साड़ भागकर अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर पहुंच गया. इसके बाद तो जो हुआ..

अपार्टमेंट में घुसा साड़.
हाइलाइट्स
- सांड अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया
- तीन घंटे की मशक्कत के बाद सांड को क्रेन से उतारा
- स्थानीय लोग आवारा पशुओं से परेशान हैं
जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में एक अजीब वाकया हुआ. सोनारी क्षेत्र में बुधवार शाम तीन आवारा सांडों के बीच भीषण लड़ाई हुई. पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. इसी बीच एक सांड जान बचाने के लिए एक अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया. अंदर लोग चीखने लगे. कमाल तब हुआ, जब सांड तीसरी मंजिल तक सीढ़ियों से चढ़ तो गया पर उतर नहीं पा रहा था.
स्थानीय लोगों के अनुसार, सोनारी के हाउसिंग कॉलोनी रोड पर सुबह तीन सांड आपस में भिड़ गए. लड़ाई इतनी उग्र हो गई कि एक सांड ने खुद को बचाने के लिए पास के एक बहुमंजिला अपार्टमेंट की सीढ़ियों से चढ़कर तीसरी मंजिल की छत पर शरण ली. छत पर सांड को देखकर वहां रहने वाले लोग डर गए और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन और समाजसेवी संगठनों को दी.
नगर निगम टीम पहुंची
मौके पर हिंदू संगठन के कई कार्यकर्ता पहुंचे. उन्होंने सांड को सुरक्षित नीचे उतारने का प्रयास किया. हालांकि, सांड बेहद डरा हुआ था, जिस कारण वह स्वयं नीचे उतरने में असमर्थ रहा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम और आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंची.
भीड़ लगी तो पुलिस भी तैनात
करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से सांड को सुरक्षित तीसरी मंजिल की छत से नीचे उतारा गया. इस दौरान पूरे इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई.
लोगों में नाराजगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा आम बात हो गई है. आए दिन सांडों की आपसी लड़ाई में राहगीर घायल होते हैं और वाहन क्षतिग्रस्त होते हैं. इस प्रकार की घटनाएं अब जानलेवा होती जा रही हैं. घटना के बाद नगर निगम अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या पर गंभीरता से कार्य किया जाएगा और जल्द ही एक ठोस कार्रवाई योजना बनाई जाएगी.