Last Updated:
Premanand News: मथुरा-वृंदावन के जाने माने संत प्रेमानंद महाराज हर रात 2 बजे पदयात्रा पर निकलते हैं. उनके दर्शन पाने के लिए भक्तों भीड़ लगी रहती है, लेकिन जब वो गुरुवार को भी नहीं पहुंचे तो भक्तों में मायूसी छा…और पढ़ें

संत प्रेमानंद महाराज.
हाइलाइट्स
- प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा 3 दिन से स्थगित है.
- भक्तों में महाराज के स्वास्थ्य को लेकर चिंता है.
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं. देश के जाने माने लोग तक संत के प्रवचन सुनने के लिए पहुंचते हैं, तो वहीं रात के वक्त जब प्रेमानंद महाराज रात 2 बजे पदयात्रा पर निकलते हैं, तो भक्तों की भारी भीड़ लगी दिखाई देती है. मगर, 3 रात बीत गईं भक्तों को उनके दर्शन नहीं हुए है. इससे भक्तों में मायूसी के साथ-साथ संत की तबियत को लेकर भी चिंता हो रही है. उनका एक ही सवाल है कि क्या महाराज आज दर्शन देंगे. मगर, इसका जवाब फिलहाल किसी को नहीं पता. पिछले दो-तीन दिन से वह कार से ही आश्रम जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अभी कुछ दिन पदयात्रा स्थगित रह सकती है, इसके पीछे महाराज को पैदल चलने में परेशानी बताया गया है.
ये है उनका डेली रुटीन
प्रेमानंद महाराज रोजाना रात 2 बजे अपने निवास श्री कृष्ण शरणम् से पैदल बाराहघट परिक्रमा पर श्री हित राधा केली कुंज आश्रम जाते हैं. इसके बाद आश्रम में पूजा-पाठ, प्रवचन, एकांतिक दर्शन के साथ वार्तालाप होता है. साढ़े 7 बजे के वह वह अपने निवास स्थान चले जाते हैं. लेकिन बीते दो-तीन दिन से उनकी पदयात्रा नहीं हो रही है, जिसके पीछे उनका खराब स्वास्थ्य वजह बताया जा रहा है.
जब नहीं आए महाराज
बीते बुधवार और गुरुवार को महाराज कार से शाम 4 बजे आश्रम पहुंचे. इस दौरान उनका रात भर इंतजार करने वाले श्रद्धालु भावुक नजर आए. कुछ भक्त तो रोते हुए भी दिखाई दिए. जानकारी के मुताबिक उनको पैदल चलने में दिक्कत हो रही है, जिसके चलते वह कार से आश्रम पहुंचे. बीते कुछ दिन पहले भी प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य बिगड़ गया था. जिसके चलते वह पैदल आश्रम नहीं जा सके थे.
अभी भी पूजा पाठ कर रहे संत
प्रेमानंद महाराज की इन दोनों यात्रा भले ही नहीं निकल रही है लेकिन आज तक होने के बाद भी पूजा पाठ का काम आज भी वह कर रहे हैं. वह सुबह जल्दी कभी 4 बजे तो कभी 6 बजे कार से केली कुंज आश्रम जा रहे हैं. जहां वह राधा रानी की आराधना करते हैं और एकांतिक वार्तालाप में भक्तों के सवालों का जवाब दे रहे हैं.