Last Updated:
एक स्टार्टअप ने अजीबोगरीब रेस का आयोजन किया है, जिसमें इंसानों की जगह स्पर्म दौड़ लगाएंगे. स्पर्म रेसिंग नाम के इस स्टार्टअप ने अमेरिका के लॉस एंजेलिस में माइक्रोस्कोपिक रेस का आयोजन किया है.

अमेरिका में पहली स्पर्म रेस का आयोजन किया जा रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
आपने टीवी पर सैकड़ों रेस देखी होंगी, क्रिकेट या फुटबॉल मैच को देखने स्टेडियम गए होंगे, पर जो चीज इंसानों को बनाती है, क्या आपने उनकी रेस देखी है? सुनकर अजीब लगेगा, पर ऐसी रेस (Sperm Race USA) हकीकत बनने जा रही है. एक अजीबोगरीब रेस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इंसान नहीं स्पर्म दौड़ लगाएंगे. हैरानी की बात ये है कि इस रेस में क्रिकेट मैच की तरह हजारों दर्शक जुटेंगे.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार एक स्टार्टअप ने अजीबोगरीब रेस का आयोजन किया है, जिसमें इंसानों की जगह स्पर्म दौड़ लगाएंगे. स्पर्म रेसिंग नाम के इस स्टार्टअप ने अमेरिका के लॉस एंजेलिस में, हॉलीवुड पैलेडियम के अंदर इस माइक्रोस्कोपिक रेस का आयोजन किया है. ये रेस 25 अप्रैल को होगी. इस रेस में दो माइक्रोस्कोपिक स्पर्म का इस्तेमाल किया जाएगा जो अलग-अलग इंसानों के होंगे. ये 0.05 मिलीमीटर लंबे होंगे और इन्हें 20 सेंटीमीटर के माइक्रोस्कोपिक रेस ट्रैक में दौड़ लगानी होगी जिसे महिलाओं के रिप्रोडक्टिव सिस्टव के आकार का बनाया गया है.