Last Updated:
बच्चे ऊंची कूद वाली खेल खेल रहे हैं. इस बीच एक बच्चा आता है ऊंची कूद कूदता है, जो बहुत ही जबरदस्त है. आसपास मौजूद लोग ताली बजाने शुरू कर देते हैं.

बच्चे का वीडियो हो गया वायरल.
पटनाः सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कभी मजेदार तो कभी हैरतअंगेज होते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर खूब अच्छे-अच्छे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग अपने टैलेंट का प्रदर्शन करते हैं. कोई डांस करता है, कोई गाना गाता है, कोई पेंटिंग बनाता है तो कोई अपनी खेल का प्रदर्शन करता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो बहुत ही जबरदस्त है. वायरल वीडियो में कुछ बच्चों का झुंड दिख रहा है. बच्चे किसी छोटे से गांव के हैं, जो खेल रहे हैं.
बच्चे ऊंची कूद वाली खेल खेल रहे हैं. इस बीच एक बच्चा आता है ऊंची कूद कूदता है, जो बहुत ही जबरदस्त है. आसपास मौजूद लोग ताली बजाने शुरू कर देते हैं. बच्चे का वायरल वीडियो बहुत मजेदार है. इस वायरल वीडियो को अभी तक 1 लाख 64 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं 2000 से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. साथ ही 248 लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है. वहीं लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
बिहार में गांव के बच्चों में टैलेंट की कोई कमी नहीं होती है ❤️ pic.twitter.com/j8KSMcdoiO
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) April 16, 2025