Last Updated:
दरभंगा के राम मंदिर परिसर में 45 साल से एक कटहल का पेड़ हर साल पत्तों से ज्यादा फल देता है. स्थानीय निवासी इसे प्रभु श्री राम का आशीर्वाद मानते हैं.

कटहल का पेड़
हाइलाइट्स
- दरभंगा के राम मंदिर परिसर में 45 साल से चमत्कारी कटहल का पेड़ है.
- हर साल पेड़ पर पत्तों से ज्यादा कटहल फलते हैं.
- पेड़ पर प्रभु श्री राम का विशेष आशीर्वाद माना जाता है.
दरभंगा. आपने बहुत सारे कटहल के पेड़ देखे होंगे. कटहल के एक पेड़ में आप ने ज्यादा से ज्यादा 50 फल देखे होंगे. लेकिन आज हम जिस कटहल पेड़ की बात कर रहे हैं उसमें पत्ते और टहनियों से ज्यादा फल आपको देखेंगे. ऐसा सिर्फ एक साल नहीं बीते 45 सालों से चला आ रहा है. जानकार बताते हैं कि यह राम मंदिर परिसर में स्थित कटहल के पेड़ पर प्रभु श्री राम का विशेष आशीर्वाद है. क्योंकि 45 वर्षों से देख रहा हूं हर साल पत्ते से ज्यादा इसमें फल आते हैं.
स्थानीय निवासी राम बहादुर भगत बताते हैं कि मंदिर परिसर में स्थित कटहल का पेड़ पिछले 45 वर्षों से देखा जा रहा है. इस पेड़ पर हर साल इतनी बड़ी मात्रा में कटहल आते हैं कि इसका कोई उदाहरण नहीं मिलता. आज तक ऐसा कोई साल नहीं आया जब इस पेड़ पर अच्छी तरह फल न हुआ हो. हर साल यह पेड़ प्रचुर मात्रा में फल देता है. इस पेड़ में निश्चित रूप से कुछ प्राकृतिक विशेषताएं होंगी, जिन पर शोध किया जाना चाहिए. चूंकि यह पेड़ एक धार्मिक स्थल पर स्थित है, इसलिए हो सकता है कि इसमें भगवान की विशेष कृपा हो. यही कारण है कि इस पर इतनी बड़ी मात्रा में कटहल के फल आते हैं.
45 साल से हो रहा चमत्कार
दरअसल, आपने देखा होगा कि कटहल के पेड़ पर 25 से 50 फल ही लगते हैं. लेकिन इस पेड़ को देखेंगे तो इसकी जड़ों से लेकर ऊपरी हिस्से तक हर जगह केवल कटहल ही कटहल नजर आएंगे. यह पेड़ काफी पुराना है, और आमतौर पर कहा जाता है कि हर पेड़ की एक आयु होती है, जिसके बाद उसकी पैदावार में कमी आने लगती है. लेकिन इस कटहल के पेड़ के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. जिस तरह यह 45 वर्ष पहले फलता था, उसी तरह आज भी इसकी जड़ों से लेकर हर टहनी और तने के पास प्रचुर मात्रा में कटहल के फल दिखाई देते हैं.