Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesछत्तीसगढ़ऐसी हैवानियत नहीं टिकती थीं बीवियां, 2 भागी तो ब्याह लाया तीसरी......

ऐसी हैवानियत नहीं टिकती थीं बीवियां, 2 भागी तो ब्याह लाया तीसरी… फिर किया वही कांड, अब पुलिस पड़ी पीछे


Last Updated:

Chhattisgarh News: सात जन्मों के पवित्र रिश्ते की कुछ लोग मर्यादा का ख्याल तक नहीं रख पाते हैं. छत्तीसगढ़ के बालोद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी ही पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला.

ऐनहीं टिकती थीं बीवियां, 2 भागी तो ब्याह लाया तीसरी... फिर किया ऐसा कांड...

बलोद में शख्स ने अपनी तीसरी पत्नी को जिंदा जलाया.

बालोद: शादी किसी भी युवक और युवती का बड़ा सपना होता है. शादी के लिए चाहे लड़का हो या लड़की जवानी की दहलीज पर कदम रखने के साथ सपने बुनना शुरू कर देते हैं. वे भावी जीवन साथी के लिए कई तरह की प्लानिंग करते हैं. आखिरकार शादी भी हो जाती है. मगर, सात जन्मों के पवित्र रिश्ते की कुछ लोग मर्यादा का ख्याल तक नहीं रख पाते हैं. छत्तीसगढ़ के बालोद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी ही पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला. फिर वहां से फरार हो गया. मगर, चौंकाने वाली बात यह है कि इस शख्स की ये पहली बीवी नहीं थी, बल्कि तीसरी थी.

इस मामले में पहले लग रहा था कि महिला घर में आग लगने से झुलसी है. हालांकि, गांव वालों ने पुलिस को बताया कि महिला की हत्या उसके ही पति ने की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. फिलहाल पुलिस फरार पति की तलाश में जुटी हुई है. घटना गांव लिम्हाटोला की है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है. उन्होंने थाने का घेराव कर कातिल पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

दुल्हन बनाने को तैयार…सास संग लौटे दामाद ने शादी के लिए रखी शर्त, पत्नी बोली- कोई लांछन लगाएगा…

दरअसल, दो दिन पहले महिला मिट्टी तेल से जल गई थी. उसे फिर रायपुर रेफर किया गया था. वहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई. मृतका पवन बाई लिम्हाटोला निवासी सुरेश की तीसरी पत्नी थी. गांव वालों की मानें तो सुरेश की दो पत्नियां मारपीट से तंग आकर भाग चुकी हैं. इसके बाद पवन बाई को पत्नी बनाकर लाया और अपनी हरकत से बाज नहीं आया. लगातार इस पत्नी को भी वह प्रताड़ित करता रहा. उसी ने मिट्टी का तेल डालकर पत्नी को मार डाला. फिर वहां से भाग गया. ग्रामीण डौन्डी थाना पहुंचे. उन्होंने कहा- इस हैवान के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए.

वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. ग्रामीणों ने बताया कि सुरेश की मारपीट के चलते दो पत्नियां पहले ही भागकर अपने मायके चली गई थीं. मृतका के 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं. एक बेटी है, जिसकी उम्र 6 वर्ष है और एक बेटा है, जिसकी उम्र 3 वर्ष है.

homechhattisgarh

ऐनहीं टिकती थीं बीवियां, 2 भागी तो ब्याह लाया तीसरी… फिर किया ऐसा कांड…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments