अगर आपसे पूछा जाए कि क्या आम के फल को पहचान सकते हैं? तो आपको यह सुनने में बेतुकी बात लगेगी. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि कटी हुई डाल पर इतने सारे आम उग आए हैं जिसे देख हैरानी होगी. लेकिन ये देश का नहीं, बल्कि विदेश का मामला है. लेकिन हैरानी तब होती है, जब वीडियो के कैप्शन में लिखा दिखता है कि पता है ये कौन सा फल है? दरअसल, ये वीडियो टर्की का है. वहां पर आम के पेड़ बहुत कम है. जानकारी के मुताबिक, 2016-2017 से वहां आम का प्रोडक्शन शुरू हुआ.