Last Updated:
Delhi beat Rajasthan in super over दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराया. कप्तान अक्षर पटेल ने मिचेल स्टार्क की तारीफ की जिन्होंने दबाव में रिवर्स स्विंग से मैच का पासा पलटा. उन्होंने रहा कि …और पढ़ें

दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने बताया मिचेल स्टार्क ने उनको कहा था चिंता मत करो मैं कर लूंगा
हाइलाइट्स
- दिल्ली ने सुपर ओवर में राजस्थान को हराया.
- मिचेल स्टार्क की रिवर्स स्विंग ने मैच पलटा.
- कप्तान अक्षर पटेल ने स्टार्क की तारीफ की.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अब तक एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले थे लेकिन सुपर ओवर का इंतजार चल रहा था. बुधवार 16 अप्रैल को फैंस के दिल की ये तमन्ना भी पूरी हो गई. दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला टाई हुई और नतीजा सुपर ओवर से निकला. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने अपने स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि स्टार्क दबाव में भी रिवर्स स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं और लक्ष्य का बचाव करने में सक्षम हैं.
मिचेल स्टार्क ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक जीत दिलाई. राजस्थान को आखिरी तीन ओवरों में सिर्फ 31 रन चाहिए थे लेकिन स्टार्क ने ऐसा होने नहीं दिया. उनके तीन ओवर ने मैच का पासा पलट दिया. इन तीन ओवर में एक नर्वस सुपर ओवर भी शामिल था. मैच के बाद अक्षर ने कहा, “रिवर्स स्विंग कराना एक बात है लेकिन उसे सही तरीके से अंजाम देना बहुत महत्वपूर्ण है. वह रिवर्स स्विंग करा रहे थे लेकिन उस समय दबाव में भी वह इसे सही तरीके से अंजाम दे रहे थे.”
अक्षर ने यह भी बताया कि मैच की मुश्किल घड़ी में स्टार्क उनके पास आए और कहा की चिंता ना करें. कप्तान ने बताया, “मैं बस उन्हें याद दिला रहा था कि अपनी प्लानिंग बिल्कुल क्लीयर रखें और खुद पर भरोसा करें. मुझे वही जवाब मिल रहा था, स्टार्क ने कहा ‘चिंता मत करो, कप्तान. मैं कर लूंगा’.”
स्टार्क ने 18वें ओवर में सिर्फ आठ रन दिए जिसमें सेट बल्लेबाज नितीश राणा को आउट करने के लिए एक शानदार इन-स्विंगिंग यॉर्कर भी शामिल था. स्टार्क ने सुपर ओवर में भी शानदार प्रदर्शन किया और राजस्थान को सिर्फ 11 रन पर रोक दिया. ये और बात है कि इस ओवर में उन्होंने एक नो-बॉल भी फेंकी और वाइड पर भी रन दिया. अक्षर ने कहा, “जब उन्होंने 18वां ओवर फेंका तो मुझे लगा कि वह यॉर्कर अच्छी तरह से अंजाम दे रहे थे. जिस तरह से टी20 खेला जा रहा है पावरप्ले में आपको मार पड़ सकती है लेकिन आप कैसे वापसी करते हैं वही मायने रखता है.”