Last Updated:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बच्ची के वीडियो को देखकर आप भी मुस्कुरा देंगे. वो जितनी मासूमियत से पढ़ाई से छुटकारा लेकर खुश हो रही है, वो देखकर लोगों को ने उस पर प्यार लुटाना शुरू कर दिया.

बच्चे ने गटर में डाल दी किताब. (Credit- Instagram/dailyuttamhindu)
इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया में हम रोज़ाना तरह-तरह के वीडियो देखते हैं. इनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आप सोच में पड़ जाते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं कि आप इन्हें देखकर एंजॉय करते हैं. इस वक्त एक बहुत ही प्यारा वीडियो छोटी सी बच्ची का वायरल हो रहा है, जो हंसते-खेलते स्कूल से आ रही है. रास्ते में वो जो करती है, उसे देखकर आप चौंक जाएंगे.
सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे बच्ची के वीडियो को देखकर आप भी मुस्कुरा देंगे. वो जितनी मासूमियत से पढ़ाई से छुटकारा लेकर खुश हो रही है, वो देखकर लोगों को ने उस पर प्यार लुटाना शुरू कर दिया. बच्ची जिस तरह से छोटी सी उम्र में अपनी मर्ज़ी से अपनी खुशियां चुन रही है, वो देखकर आपको भी अच्छा महसूस होगा. उसे दुनियादारी से तो कोई वास्ता नहीं लेकिन जो अच्छा लगा, वो बिना सोचे-समझे ही कर दिया.
बच्ची ने गटर में डाल दी किताब
बच्चे मन के सच्चे होते हैं. उन्हें अच्छा-बुरा तो पता नहीं होता लेकिन उन्हें जो भी करने में खुशी मिलती है, वे उसे कर लेते हैं. वीडियो में एक छोटी सी बच्ची ऐसा ही कर रही है. वो स्कूल से आते हुए रास्ते में रुकती है और अपने हाथ में मौजूद किताब को मोड़कर गटर में डाल देती है. ऐसा करते हुए उसके चेहरे की खुशी और बाद में उछलते-कूदते हुए उसका रिएक्शन देखकर आपको भी मज़ा आ जाएगा. मानो बच्ची के सिर से कोई भारी बोझ उतर गया हो, वो इस तरह नाचते हुए निकल जाती है.