Last Updated:
Wheat Harvest Tips: गेहूं की कटाई के बाद बहुत से किसान बचे पुआल को फेंक देते हैं या जानवरों को खिला देते हैं. वहीं, अगर इस पुआल का सही इस्तेमाल किया जाए तो 45 दिन में एक लाख कमाया जा सकता है. जानें कैसे

गेहूं कटाई के बचे पुआल से कमाएं एक लाख.
हाइलाइट्स
- गेहूं के पुआल से मशरूम की खेती करें
- 45 दिन में मशरूम से एक लाख कमा सकते हैं
- मशरूम की खेती के लिए पुआल का सही प्रबंधन करें
Agriculture Tips: भारत में बड़े पैमाने पर गेहूं की खेती होती है. इस वक्त तमाम राज्यों में गेहूं की कटाई चल रही है. कई जगह गेहूं की कटाई हो भी चुकी है. गेहूं कटाई में 40 से 50% पुआल बचता है, जो किसान या तो खेत में छोड़ देते हैं या मवेशियों के लिए चारा इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, गेहूं के पुआल का एक खसय प्रयोग किसान को लखपति बना सकता है.
दरअसल, गर्मी में खेत भी खाली रहते हैं और किसान भी खाली बैठ जाते हैं. वहीं खेत में पड़े पुआल को आप मशरूम की खेती में इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप लखपति बन सकते हैं. इसके लिए आपको खास प्रबंधन की जरूरत पड़ती है. वहीं, मशरूम की डिमांड सालों भर रहती है, जिससे आप गर्मी के सीजन में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
पुआल का ऐसे करें प्रयोग
पलामू निवासी मशरूम कृषि एक्सपर्ट सुषमा देवी ने लोकल 18 को बताया कि गेहूं की कटाई के बाद जो किसान बैठे हैं वो मशरूम की खेती कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें केवल थोड़ी सी मेहनत की आवश्यकता है. गेहूं के पुआल को मशरूम की खेती में प्रयोग कर लखपति बन सकते हैं. क्योंकि, मशरूम की खेती के लिए पुआल की आवश्यकता होती है. ऐसे में गेहूं के पुआल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस प्रकार करें प्रबंधन
आगे बताया, सबसे पहले पुआल को पानी से अच्छी तरह धो लें. इसके बाद 10 लीटर पानी में 10 ग्राम भेभीस्टीन और 100 ग्राम चूना मिलाकर पुआल के साथ 12 घंटे तक रख लें. इसके बाद उसे 50% तक धूप में सुखा दें. इसके बाद पुआल को पीपी प्लास्टिक में पैक कर लेयर बाई लेयर बीज को रखकर हैंगर विधि से ठंड स्थान पर रख दें. इसके बाद 15 से 16 दिन पर केसिंग पाउडर का छिड़काव करें. आप 15 दिन के बाद देखेंगे कि मशरूम निकालना शुरू हो जाएगा. ये मशरूम 45 दिन तक निकलेगा. इसे बेचकर अच्छी रकम हासिल कर सकते हैं.
1000 बैग से 1 लाख कमाई
आगे बताया कि अगर आप 10 बाई 12 के कमरे में मशरूम उगाते हैं तो लगभग 150 बैग आ जाते हैं. वहीं, 100 बैग को तैयार करने में 1500 से 2000 का खर्च आता है. इससे लगभग 1 क्विंटल से अधिक मशरूम निकलता है. जिसे आप 100 रुपये किलो की दर से बेचेंगे तो 10,000 रुपये तक कमा सकते हैं. इस प्रकार अगर आप 1000 बैग में मशरूम की खेती करते हैं तो लगभग 1 लाख तक कमाई कर सकते हैं.
यहां से प्राप्त करें बीज
अगर आपको बीज और केसिंग की समस्या है तो आप सुषमा देवी से संपर्क कर सकते हैं. वहीं, मशरूम की खेती के लिए अगर आपको प्रशिक्षण की आवश्यकता है तो आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए 7301934759 पर संपर्क कर सकते हैं.