Last Updated:
गोड्डा के महागामा बसुआ चौक पर डैनियल मुर्मू ने विजेंद्र किसकू की पिटाई की, आरोप था कि विजेंद्र का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है. पुलिस ने विजेंद्र को थाने ले गई.

गोड्डा में हाई वोल्टेज ड्रामा.
हाइलाइट्स
- गोड्डा में दोस्त ने दोस्त की पिटाई की.
- अवैध संबंध के आरोप में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा.
- पुलिस ने विजेंद्र को थाने ले गई.
गोड्डा. गोड्डा के महागामा बसुआ चौक के पास दो व्यक्तियों के बीच घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला. एक व्यक्ति दूसरे की पिटाई कर रहा था, जिसे देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद मामला खुलकर सामने आया. मारने वाला व्यक्ति महागामा थाना क्षेत्र के छोटा सिमड़ा गांव का रहने वाला डैनियल मुर्मू था और मार खाने वाला व्यक्ति गोड्डा का रहने वाला विजेंद्र किसकू था.
डैनियल का आरोप था कि विजेंद्र का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है और जब वह घर से बाहर ड्यूटी पर रहता है, तब विजेंद्र उसके घर आता है और उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाता है. इतने दिनों से विजेंद्र हाथ नहीं आ रहा था, लेकिन आज वह महागामा में पकड़ा गया. डैनियल मुर्मू ने बताया कि विजेंद्र से उसकी मुलाकात नेटवर्क मार्केटिंग की एक मीटिंग में हुई थी. इसके बाद उसने विजेंद्र को छोटे भाई की तरह मान लिया था और पिछले एक साल से विजेंद्र उसके घर आना-जाना करता था.
घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा
उसने बताया कि इसी बीच विजेंद्र ने उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बना लिए और एक बार उसकी अनुपस्थिति में साहिबगंज भी भगा कर ले गया था. विजेंद्र की पहले से ही चार बेटियां हैं और डैनियल मुर्मू के तीन बेटे हैं. कई लोगों ने डैनियल को विजेंद्र और उसकी पत्नी के अवैध संबंध के बारे में बताया था, लेकिन वह रंगे हाथों पकड़ना चाहता था. आज जब डैनियल ने विजेंद्र को महागामा बसुआ चौक पर पकड़ा, तो घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची और विजेंद्र को थाने ले गई.