Last Updated:
ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम ने 12वीं बोर्ड टॉपर देने के बाद होनहार विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप की पेशकश की है. 95% से अधिक अंक लाने पर ट्यूशन फीस में 80% और एडमिशन शुल्क में 100% छूट मिलेगी.

High School Admission
हाइलाइट्स
- ग्रिजली विद्यालय में 95% से अधिक अंक पर 80% ट्यूशन फीस स्कॉलरशिप.
- 100% एडमिशन शुल्क छूट के साथ नामांकन का अवसर.
- वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर से नामांकन प्रक्रिया.
कोडरमा: दसवीं बोर्ड की परीक्षा के बाद विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए अच्छे स्कूल की तलाश करते हैं. लेकिन कई बार प्रतिभाशाली विद्यार्थी आर्थिक समस्याओं के कारण बड़े स्कूलों में दाखिला नहीं ले पाते हैं. इसी समस्या को देखते हुए, 12वीं बोर्ड की परीक्षा में जिले का टॉपर देने वाले ग्रिजली विद्यालय ने होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर मार्गदर्शन देने के लिए स्कॉलरशिप की पेशकश की है.
इन विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर मिलेंगे स्कॉलरशिप
ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम की प्राचार्या अंजना कुमारी ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रतीक बना यह विद्यालय एक बार फिर से छात्रों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है. 11वीं कक्षा में नामांकन पर बच्चों को विशेष स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसमें दसवीं सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड और झारखंड, बिहार समेत अन्य बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर एडमिशन शुल्क और ट्यूशन फी में स्कॉलरशिप मिलेगी. उन्होंने बताया कि 11वीं साइंस में नामांकन के लिए इंग्लिश, मैथ्स और साइंस विषय के थ्योरी अंकों के आधार पर स्कॉलरशिप मिलेगी, जबकि कॉमर्स में नामांकन के लिए इंग्लिश, मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस विषय के थ्योरी अंकों के आधार पर स्कॉलरशिप मिलेगी.
ट्यूशन फी में 80% तक मिलेगी स्कॉलरशिप
प्राचार्या ने बताया कि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड में 95 प्रतिशत और झारखंड व बिहार बोर्ड समेत अन्य बोर्ड में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस में 80 प्रतिशत और एडमिशन शुल्क में 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप मिलेगी. जबकि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड में 90 प्रतिशत और झारखंड व बिहार बोर्ड समेत अन्य बोर्ड में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस में 60 प्रतिशत और एडमिशन शुल्क में 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप मिलेगी. वहीं, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड में 85 प्रतिशत और झारखंड व बिहार बोर्ड समेत अन्य बोर्ड में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस में 40 प्रतिशत और एडमिशन शुल्क में 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप मिलेगी.
वेबसाइट से भी ले सकते हैं नामांकन
प्राचार्या ने बताया कि विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. सीटें उपलब्ध होने तक विद्यार्थी स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं. एडमिशन के लिए स्कूल के ऑफिस या वेबसाइट www.grizzlyvidyalaya.com का उपयोग कर सकते हैं. नामांकन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के हेल्पलाइन नंबर 6200569264 या 9153875724 पर संपर्क किया जा सकता है.