Last Updated:
Ayush Mhatre replaces Ruturaj Gaikwad in IPL 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने चोटिल कप्तान ऋतुराज गायकवाड की जगह आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल कर लिया है.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 17 साल के आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल कर लिया है.
नई दिल्ली. कभी डैड आर्मी कही जाने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 में लड़खड़ाने के बाद युवाओं पर दांव खेलने का फैसला लिया है. लगातार 5 हार झेल चुकी सीएसके ने चोटिल कप्तान ऋतुराज गायकवाड की जगह आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल कर लिया है. आयुष म्हात्रे के नाम पर सहमति के साथ ही पृथ्वी शॉ जैसे क्रिकेटरों की उम्मीदों पर तुषारापात भी हो गया है, जो सीएसके की ओर बड़ी उम्मीद भरी नजरों से देख रहे थे.
चेन्नई सुपरकिंग्स ने सोमवार रात सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि आयुष म्हात्रे जल्दी ही टीम से जुड़ेंगे. 17 साल के आयुष म्हात्रे ने सीनियर लेवल पर आज तक एक भी टी20 मैच नहीं खेला है. उन्हें मुंबई के लिए फर्स्टक्लास और लिस्ट ए मैच खेलने का मौका जरूर मिला है. म्हात्रे ने इस छोटी उम्र में ही लिस्ट ए क्रिकेट में दो शतक जड़ दिए हैं. इसमें 117 गेंद में 181 रन की पारी शामिल है. वे ऑफ स्पिन बॉलिंग भ्ी करते हैं और अब तक खेले गए 7 लिस्ट ए मैच में 7 ही विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 9 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं, जिनमें उनके नाम 504 रन दर्ज हैं.
आयुष म्हात्रे भारत की अंडर-19 टीम से भी खेल चुके हैं, जिसमें वे बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी के ओपनिंग पार्टनर रह चुके हैं. वैभव सूर्यवंशी आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, उन्हें अब तक मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. आयुष म्हात्रे,जिनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था, नीलामी में अनसोल्ड रहे थे.’
यह जरूरी नहीं कि आयुष म्हात्रे को इस साल खेलने का मौका भी मिल जाए. चेन्नई सुपरकिंग्स इंडियन प्रीमियर लीग की 5 बार की विजेता टीम है. एमएस धोनी की इस टीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह जल्दबाजी में कोई काम नहीं करती. ऐसे में युवा आयुष को भी जल्दी डेब्यू कराने की उसकी शायद ही योजना हो.
इससे पहले क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि सीएसके ने म्हात्रे को चेन्नई में ट्रायल के लिए बुलाया था. इसमें गुजरात के उर्विल पटेल और उत्तर प्रदेश के सलमान नजर भी शामिल थे. फ्रेंचाइजी ने पृथ्वी शॉ के नाम पर भी विचार किया गया था लेकिन बाद में उसने ऋतुराज गायकवाड़ के विकल्प के रूप में आयुष म्हात्रे को चुना.’