Friday, May 9, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeStatesउत्तर प्रदेशछपरा-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट में पहुंचा TT, टिकट के नाम पर यात्री ने...

छपरा-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट में पहुंचा TT, टिकट के नाम पर यात्री ने दी चिट, पढ़ते ही चढ़ा पारा, कोच में हुआ हंगामा


Last Updated:

प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने का लगतार प्रयास कर रहा है. ट्रेनों में बगैर टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए गोविंदपुरी-कानपुर-फतेहपुर सेक्‍शन में अभिचान चलााया जा रहा है.

छपरा-लोकमान्य तिलक ट्रेन में पहुंचा TT, टिकट के नाम पर यात्री ने दी चिट,फिर...

सांकेतिक फोटो

कानपुर. भारतीय रेलवे ट्रेनों में बगैर टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए गोविंदपुरी-कानपुर-फतेहपुर सेक्‍शन में अभिचान चला रहा था. टीटी छपरा-लोकमान्य तिलक अंत्योदय सुपरफास्ट ट्रेन में चेकिंग के लिए चढ़े. जांच के दौरान एक यात्री से टिकट मांगा. उसने एक चिट निकालकर दे दी. टीटी पहले समझ नहीं पाया और चिट ले ली. जब उसने पढ़ा तो पारा चढ़ गया. हालांकि बाद में यात्री मिन्‍नतें करता रहा लेकिन टीटी ने नहीं सुनी और कार्रवाई कर दी.

प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने का लगातार प्रयास कर रहा है. इसके तहत प्रयागराज डिवीजन सभी यात्रियों को बेहतर भोजन, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ बिना टिकट और अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों और ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाये जाते हैं.

गोविंदपुरी-कानपुर-फतेहपुर में चला अभियान

गोविंदपुरी-कानपुर-फतेहपुर चलाए गए जांच अभियान में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, अवैध वेंडिंग, गंदगी फैलाने वालों, धूम्रपान एवं अनबुक्ड लगेज वालों पर जुर्माना लगाया गया. इस अभियान मे ट्रेन नंबर 22583 छपरा-लोकमान्य तिलक अंत्योदय सुपरफास्ट एवं ट्रेन नंबर 14118 भिवानी- प्रयागराज एक्सप्रेस की जांच की गयी. इसमें कुल 61 यात्रियों से 40,500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया. इसमें 56 बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से 39,000 रुपये और गंदगी फैलाने वाले 05 यात्रियों से 1500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.

कार्रवाई से बचने की कोशिश

इस दौरान एक यात्री से टीटी ने टिकट मांगा तो वो जेब से कुछ निकालने लगा. टीटी को लगा कि टिकट निकाल रहा होगा, इस बीच उसने आसपास बैठे यात्रियों की चेकिंग शुरू कर दी. यात्री पेन से कुछ लिखने लगा. इस पर टीटी ने ध्‍यान नहीं दिया. जब दोबारा यात्री से टिकट मांगा तो उसने चिट पकड़ा दी. टीटी ने पढ़ा तो भड़क गया. उसके पास टिकट नहीं था और कुछ ले देकर बचना चाह रहा था. टीटी ने नाराजगी जाहिर करते हुए उस पर कार्रवाई की और निर्धारित पेनाल्‍टी लगा दी. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की कि ट्रेन तथा परिसर में गन्दगी न फैलाए तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें.

homeuttar-pradesh

छपरा-लोकमान्य तिलक ट्रेन में पहुंचा TT, टिकट के नाम पर यात्री ने दी चिट,फिर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments