Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesछत्तीसगढ़जमीन के अंदर था कुकर, उसके अंदर थी मौत, तभी मशीन करने...

जमीन के अंदर था कुकर, उसके अंदर थी मौत, तभी मशीन करने लगी टीं-टीं, देखा तो 5 किलो IED था


Last Updated:

Narayanpur News: सुरक्षाबलों को सर्चिंग के दौरान गट्टाकाल जंगल में कुकर प्रेशर आईईडी बम मिला. बरामद आईईडी का वजन 5 किलो ग्राम बताया जा रहा है.

जमीन के अंदर था कुकर, उसके अंदर थी मौत, तभी मशीन करने लगी टीं-टीं

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आईईडी बरामद.

नारायणपुरः छत्तीसगढ़ में इस वक्त नक्सल मुक्त अभियान जोरों पर है और यही वजह है कि नक्सली बौखलाए हुए हैं. वो अपने साथियों की मौत का बदला लेने के लिए लगातार साजिश रच रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी बम का जाल बिछा रखा था. हालांकि सुरक्षाबलों के अलर्ट होने के कारण नक्सलियों की यह साजिश फेल हो गई.

5 किलोग्राम आईईडी बम रखा गया था
सुरक्षाबलों को सर्चिंग के दौरान गट्टाकाल जंगल में कुकर प्रेशर आईईडी बम मिला. बरामद आईईडी का वजन 5 किलो ग्राम बताया जा रहा है. सुरक्षाबलों के जवानों को नुकसान पहुंचाने की नियत से नक्सलियों द्वारा यह आईईडी प्लांट की गई थी. आईटीबीपी और जिला पुलिस बल के जवानों की संयुक्त पार्टी ने कार्रवाई की है. बरामद आईईडी को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया. इस बीच जंगल में आईईडी लगा छुपकर बैठे जवानों ने 4 मिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मिलिशिया सदस्यों के साथ 1 नाबालिक सदस्य भी शामिल है.

पकड़े गए माओवादियों के पास से डेटोनेटर बरामद किए गए
गिरफ्तार माओवादी सड़क और अन्य विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने, राशन एकत्रित करने का काम करते थे. गिरफ्तार माओवादी के पास से 2 नग आईईडी, डेटोनेटर और 4नक्सली पर्ची बरामद हुए हैं.  यह गिरफ्तारी धनोरा थाना क्षेत्र से की गई है. बरामद आईईडी को बीडीएस टीम ने डिफ्यूज कर दिया है. बता दें कि बीते एक साल में सुरक्षाबलों ने सैकड़ों नक्सलियों को मौत की नींद सुला दी है, जिसमें नक्सलियों के कई बड़े कमांडर भी शामिल हैं.

नक्सलियों ने की शांति वार्ता की अपील
हाल ही में 1 करोड़ का इनामी नक्सली अप्पाराव को भी जवानों ने मार गिराया था. इस बीच नक्सलियों ने सरकार से कई बार शांति वार्ता की अपील की है. हालांकि नक्सलियों ने जो शर्त रखी है, शांति वार्ता के लिए, वो सरकार को मंजूर नहीं है.

homechhattisgarh

जमीन के अंदर था कुकर, उसके अंदर थी मौत, तभी मशीन करने लगी टीं-टीं



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments