Last Updated:
Sitamarhi news in hindi: लंबे से खाली पड़े घर या जब लोग कुछ दिनों के लिए कहीं बाहर चले जाते हैं तो घरों में चोरी का डर बना रहता है. चोरी के मामलों में पुलिस की एंट्री भी तब होती है जब चोरी हो जाती है. अब सीतामढ…और पढ़ें

जारी लेटर और एसपी की तस्वीर
सीतामढ़ी: लोग जब घर छोड़कर कुछ दिनों के लिए या लंबे समय के लिए बाहर जाते हैं तो लोगों को सबसे बड़ा डर घर को लेकर होता है. लोगों के इस डर को खत्म करने के लिए सीतामढ़ी पुलिस ने एक बेहतरीन पहल शुरू की है. इस पहल के तहत अब लोग जब अपने घर से जाएं तो इसकी जानकारी किसी को दें या न दें, लेकिन सीतामढ़ी पुलिस को हर हाल में सूचित कर दें. इससे आपके घर के साथ-साथ आपका सामान भी सुरक्षित रहेगा.
लंबे समय से बंद घरों को चोरों के टारगेट से बचाने के लिए सीतामढ़ी पुलिस ने इस पहल की शुरुआत की है. अगर कोई व्यक्ति नौकरी और अन्य कारणों से लंबे समय के लिए घर बंद कर बाहर जाते हैं तो इसकी सूचना पुलिस को दें. संबंधित थाने की पुलिस अपने स्तर से आपके घर की रक्षा करेगी और चोरी के डर और आशंका से भी बचाएगी. मालूम हो कि जिले में लगातार बंद घरों को चोर निशाना बना रहे हैं. घर लौटने के बाद लोगों को चोरी की जानकारी मिलती है तो लोग सन्न रह जाते हैं.
इस तरह के वारदात पर अंकुश लगाने के लिए एसपी अमित रंजन ने इसके लिए सभी थानेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करने का निर्देश दिया गया है ताकि लोग कहीं बाहर जाएं तो इसकी जानकारी पुलिस को दें. इसके बाद संबंधित थाने की पुलिस स्थानीय चौकीदार और गश्ती दल के सहारे घर की निगरानी कर सकेगी.
सीतामढ़ी पुलिस की तरफ से एक पत्र जारी कर लोगों से अपील किया गया है कि कोई भी व्यक्ति नौकरी या अन्य कारणों से लंबे समय तक जिले से बाहर रहते हैं और अपने घर की देखभाल नियमित रुप से नहीं कर पाते हैं तो वे इस बारे में पुलिस को लिखित सूचना दें. इससे पुलिस आपके घर या मकान के क्षेत्र में नियमित गश्ती और अन्य सहायता प्रदान कर सकेगी. इससे चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा.
इस बारे में एसपी अमित रंजन ने कहा कि अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोग निजी कारणों से लंबे समय तक बाहर रहते हैं. इस घटना को रोकने लिए पुलिस बंद घरों की निगरानी करेगी. इसके लिए लोगों से अपील की गई है कि वे बाहर जाने से पहले पुलिस को लिखित जानकारी दें, ताकि पुलिस उनके घर की रक्षा कर सके. थानेदारों को लोगों को जागरुक करने का भी निर्देश दिया गया है.