Last Updated:
Chhattisgarh News Today: छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक नाबालिग के साथ रेप होता रहा और बड़ी मां चुप्पी साधे बैठी रही. इस मामले में बच्ची लंबे वक्त तक चुप रही. उसने चुप्पी तोड़ी तो बड़ी मां को भी अरेस्ट कर लिया …और पढ़ें

पुलिस ने बड़ी मां को अरेस्ट कर लिया है. (AI Picture)
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ में नाबालिग के साथ रेप, बड़ी मां गिरफ्तार.
- पीड़िता की बड़ी मां ने आरोपी का साथ दिया.
- युवक और बड़ी मां दोनों ने मिलकर पूरा प्लान तैयार किया.
Chhattisgarh News Today: बड़ी मां मतलब ताइजी. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रहने वाली एक नाबालिग ने अपनी बड़ी मां को ही सबकुछ मान लिया था. वो उन्हीं के साथ रहती थी लेकिन बड़ी मां की एक जिद्द ने बच्ची की जिंदगी तबाह करके रख दी. उसके साथ घर की चार दीवारी में ही लगातार रेप होता रहा और बड़ी मां ने उसे बचाया तक नहीं. उलटे यह महिला बेटी की जगह युवक का ही साथ देती नजर आई. कुछ वक्त तो इस लड़की को कुछ समझ नहीं आया. यही वजह है कि वो लगातार रेप का शिकार चुप-चाप होती रही. अंत में उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी. अब पुलिस ने इस युवक और बड़ी मां को अरेस्ट कर लिया है. जांच में पता चला कि बड़ी मां यह जिद्द पाले बैठी थी कि इसी युवक से वो लड़की की शादी कराएगी.
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने शनिवार को बताया कि जशपुर थाना अंतर्गत एक गांव से एक नाबालिग पीड़िता हमारे पास आई और उसने रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें पीड़िता ने बताया कि वह अपनी बड़ी मां के साथ रहती थी. चार महीने पहले एक लड़का आया और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की. उसकी बड़ी मां ने भी लड़के का साथ दिया. बाद में वह (महिला) उसे राजी करती रही कि इसी लड़के के साथ तुम्हारी शादी करा देंगे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और दोनों आरोपियों (लड़का और पीड़िता की बड़ी मां) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
लड़के से शादी कराना चाहती थी बड़ी मां
जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की के साथ जिस रात दुष्कर्म हुआ, उस रात बगल वाले कमरे में उसकी बड़ी मां सो रही थी. घटना के बाद जब पीड़िता ने अपनी बड़ी मां को इस मामले की जानकारी दी तो उन्होंने भी लड़के का साथ दिया. साथ ही कहा कि इस लड़के से तुम्हारी शादी करा देंगे और चुप करा दिया. इतना ही नहीं, इस बात को किसी से भी नहीं बताने को कहा था. इसके बाद आरोपी राहुल पीड़िता के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़िता की बड़ी मां और लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.