Last Updated:
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेप के आरोपी ने जेल से बचने के लिए बोतल का ढक्कन निगलने का नाटक किया. फिर पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची. डॉक्टरों ने पूरी रात उसका जांच किया, लेकिन ढक्कन नहीं मिला. आखिर…और पढ़ें

CG News: बिलासपुर पुलिस कर रही मामले की जांच.
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से हैरान करने वाला मामला
- युवक ने जेल में ढक्कन निगल लिया
- फिर आरोपी को अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस
उमेश मौर्य
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रेप के आरोपी ने जेल से बचने के लिए ऐसी नौटंकी की कि जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. आरोपी ने पूरी रात पुलिस अफसर, डॉक्टर और परिजन सबको छका कर रख दिया. पुलिस लॉकअप में बंद युवक ने बोतल का ढक्कन निगलने का ड्रामा किया. फिर पेट दर्द का बहाना बनाकर सिम्स अस्पताल में पूरी रात हंगामा करता रहा. बता दें मामला कि सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. बूटापारा तोरवा का रहने वाला हार्दिक खान नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा गया था. पुलिस ने उसे लॉकअप में रखा.
फिर रात करीब पौने 10 बजे उसने खाना खाने के बाद चालाकी से पानी की बोतल का प्लास्टिक ढक्कन निगल लिया. ढक्कन निगलने का दावा कर आरोपी जोर-जोर से दर्द की एक्टिंग करने लगा. आरक्षक को शक हुआ, तो तुरंत उसे सिम्स ले जाया गया. वहां शुरू हुआ आरोपी का मेडिकल ड्रामा. नाक, कान और गले के विशेषज्ञ से लेकर चेस्ट और गले का एक्स-रे सीटी स्कैन और एंडोस्कोपी तक करवाई गई, लेकिन शरीर में कहीं भी ढक्कन नहीं मिला.
डॉक्टर भी रह गए हैरान
डॉक्टरों ने साफ कहा कि सब नॉर्मल है. हंगामा यहीं खत्म नहीं हुआ. एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल, ग्रामीण एएसपी अर्चना झा, सीएसपी निमितेश सिंह परिहार और थाना प्रभारी रजनीश सिंह रातभर अस्पताल में डटे रहे. आरोपी के परिजन भी अस्पताल पहुंचे और खूब बवाल मचाया. पूरी रात आरोपी सांस अटकने और पेट दर्द का नाटक करता रहा, लेकिन जैसे ही अफसरों ने कहा कि छोड़ देते हैं. उसकी तबीयत चमत्कारिक रूप से ठीक हो गई.
डॉक्टर की रिपोर्ट और अफसरों की सख्ती के बाद आखिरकार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. फिर सीधे भेज दिया गया जेल. सीएसपी निमितेश सिंह परिहार ने कहा कि पूरी रात ड्रामा चलता रहा, लेकिन सच सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की गई.