Last Updated:
एक महिला के पेट में भयानक दर्द था. ऐसे में वो किसी तरह से भाग-भागकर हॉस्पिटल गई. डॉक्टरों ने जब उसका सिटी स्कैन (CT Scan) करवाया तो वो भी हैरान रह गए. महिला के किडनी में 300 पत्थर दिख रहे थे. ऐसा लगा मानो वो पत…और पढ़ें

महिला के किडनी में पैदा हुए पत्थरों को सर्जरी से बाहर निकाला गया. (Photo- सोशल मीडिया)
सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो और पोस्ट वायरल होते हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है. इनमें से किसी को अजगर निगल जाता है, तो किसी के पेट से बालों का गुच्छा बाहर निकाला जाता है. ताइवान से जुड़ी एक ऐसी ही घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बारे में जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. दरअसल, यहां की रहने वाली एक 20 साल की लड़की के पेट में भयानक दर्द होता था. एक दिन जब दर्द बर्दाश्त के बाहर हो गया, तो किसी तरह से भागकर अस्पताल पहुंची. ऐसे में डॉक्टरों ने तुरंत उसका सीटी स्कैन (CT Scan) किया. फिर जो सच्चाई पता चली, उसे जानकर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए. उन्होंने देखा कि लड़की के किडनी में 300 स्टोन पैदा हो गए थे. लड़की का नाम शियाओ यू (Xiao Yu) है.
बताया जाता है कि इस लड़की को एक दिन अचानक कमर में तेज दर्द हुआ और बुखार ने जकड़ लिया. शुरू में लगा कि शायद थकान या कोई छोटी बीमारी होगी, लेकिन जब वो ताइनान के ची मेई हॉस्पिटल (Chi Mei Hospital) पहुंची, तो हकीकत ने सबके होश उड़ा दिए. खून की जांच में सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या आसमान छू रही थी. ऐसे में डॉक्टरों ने फौरन CT स्कैन करवाया. स्कैन की तस्वीरें देखकर हर कोई सन्न रह गया. शियाओ की दाहिनी किडनी पानी से भरी थी और उसमें 300 से ज़्यादा पत्थर दिखाई दे रहे थे. ये कोई छोटी-मोटी बात नहीं थी, बल्कि एक मेडिकल इमरजेंसी थी, जिसने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया. हालत इतनी नाज़ुक थी कि तुरंत एक्शन लेना पड़ा. डॉक्टरों ने पहले शियाओ को एंटीबायोटिक्स की डोज दी, ताकि इन्फेक्शन पर काबू पाया जा सके. फिर किडनी से भरा हुआ पानी निकाला गया और आखिरकार मिनिमली इनवेसिव सर्जरी की गई.
इसके बाद ऑपरेशन थिएटर में जो नज़ारा सामने दिखा, वो किसी फिल्म से कम नहीं था. डॉक्टरों ने एक-एक कर 300 से ज़्यादा पत्थर बाहर निकाले. इन पत्थरों का साइज़ 5 मिलीमीटर से लेकर 2 सेंटीमीटर तक था. Taiwan News के मुताबिक, ये दिखने में “छोटे स्टीम्ड बन्स” जैसे थे. सर्जरी के बाद शियाओ की हालत में सुधार हुआ, लेकिन सवाल ये था कि इतने पत्थर आए कहां से? जांच में खुलासा हुआ कि शियाओ की एक आदत ने उसे इस मुसीबत में डाला था. शियाओ को पानी पीना बिल्कुल पसंद नहीं था. इसके बजाय वो चाय और जूस पर निर्भर रहती थी. सालों तक ये लत चलती रही और नतीजा ये हुआ कि उनका शरीर डिहाइड्रेशन का शिकार हो गया. कम पानी की वजह से उनका पेशाब गाढ़ा हो गया और उसमें मौजूद मिनरल्स जमकर पत्थर बन गए.
डॉक्टरों ने बताया कि ये पत्थर अचानक नहीं बने, बल्कि ये एक लंबी, खतरनाक प्रक्रिया का नतीजा थे, जो शियाओ की गलत आदतों से शुरू हुई थी. सर्जरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. 300 पत्थरों का ढेर देखकर लोग हैरान हैं कि एक जवान लड़की की किडनी में ऐसा कैसे हो सकता है. ताइनान के ची मेई हॉस्पिटल में ऑपरेशन करने वाले यूरोलॉजिस्ट्स भी इस मामले से सकते में हैं. उन्होंने बताया कि शियाओ की किडनी को बचाने के लिए सर्जरी ही आखिरी रास्ता था, वरना हालत और खराब हो सकती थी. पत्थरों का साइज और संख्या देखकर मेडिकल टीम भी हैरत में पड़ गई थी. हालांकि, सोशल मीडिया पर ये खबर भले ही अब वायरल हो रही है, लेकिन जब हमने जांच किया तो पाया कि ये मामला साल 2023 का है.