Saturday, May 3, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeOMG'तुम टीम प्लेयर नहीं हो!' वीक ऑफ वाले दिन बुलाया ऑफिस, लड़की...

‘तुम टीम प्लेयर नहीं हो!’ वीक ऑफ वाले दिन बुलाया ऑफिस, लड़की ने आने से किया इनकार, तो भड़क गई बॉस!


Last Updated:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है r/antiwork. इसमें लोग अपनी ऑफिस से जुड़ी समस्याएं साझा करते हैं. हाल ही में एक लड़की ने भी ऑफिस से जुड़ी ऐसी बात बताई, जिसे सुनकर लोगों ने उसके बॉस को ट्रोल कर दिया.

वीक ऑफ वाले दिन बुलाया ऑफिस, लड़की ने आने से किया इनकार,  तो भड़क गई बॉस!

लड़की को छुट्टी वाले दिन ऑफिस बुलाया गया था. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

प्राइवेट कंपनियों ने कर्मचारियों के लिए माहौल इतना खराब कर दिया है कि वो नौकरी में फ्रस्ट्रेट हो जा रहे हैं, मगर विकल्प न मिलने की वजह से वो नौकरी नहीं छोड़ पाते. समय पर छुट्टी न मिलना, छुट्टी वाले दिन भी काम के लिए मजबूर होना, लंबे वक्त तक काम करना काफी आम बातें हैं जिसकी वजह से वर्क-लाइफ बैलेंस खत्म हो जाता है. ऐसा ही एक लड़की के साथ भी हुआ, जब उसकी मैनेजर ने उसे वीक ऑफ वाले दिन ऑफिस आने पर मजबूर किया. जब उसने मना कर दिया तो मैनेजर भड़क गई, उसने लड़की से कहा कि वो टीम प्लेयर नहीं है. ये बात लड़की को खराब लगी, जिसके बाद उसने अपना दुखड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुनाया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है r/antiwork. इसमें लोग अपनी ऑफिस से जुड़ी समस्याएं साझा करते हैं. हाल ही में एक लड़की ने भी ऑफिस से जुड़ी ऐसी बात बताई, जिसे सुनकर लोगों ने उसके बॉस को ट्रोल कर दिया. 22 साल की इस लड़की ने बताया कि वो एक मॉल में स्थित कपड़े की दुकान में काम करती है. हाल ही में दुकान में ले-ऑफ हुए हैं, जिसकी वजह से 6 लोगों के स्टाफ में से 3 को निकाल दिया गया. अब सिर्फ वो लड़की, एक पार्ट-टाइम कर्मचारी और उनका मैनेजर ही बचे हैं.

My manager said I “Wasn’t a team player” for not coming in on my day off after they fired half our team
byu/AliceWillxo inantiwork



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments