Last Updated:
Tips and Tricks : घर के कोनों को हमेशा चमकाए रखना मुश्किल है. घरों के हर कोने डेली साफ नहीं किए जा सकते हैं. मकड़ी के जाले इसमें सबसे बड़ी बाध हैं. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है.

मकड़ी के जाल
हाइलाइट्स
- नींबू और पुदीना का सॉल्यूशन मकड़ियों को दूर भगाएगा.
- सफेद सिरके की गंध मकड़ियों को बर्दाश्त नहीं होती.
- स्प्रे बोतल में सॉल्यूशन भरकर घर के हर कोनों में छिड़कें.
देहरादून. हर इंसान अपने घर को साफ-सुथरा रखना चाहता है. कई लोग घर की साफ-सफाई के लिए रोज घंटों मेहनत करते हैं, तो कुछ लोग किसी विशेष अवसर पर घर को अच्छे से झाड़ते हैं. इसके बावजूद घर के सभी कोनों को हमेशा चमकाए रखना मुश्किल है. रोजाना घरों के हर कोने साफ नहीं किए जा सकते हैं. मकड़ी के जाले इसमें सबसे बड़ी बाध हैं. आप दो से तीन दिन में भी अगर साफ-सफाई करते हैं तो भी आपको घर में मकड़ी के जाले नजर आएंगे. अगर आप घर से अक्सर बाहर रहते हैं, नौकरी करते हैं और सिर्फ छुट्टी पर ही अपने घर की सफाई करते हैं, तो घर के कोनों में मकड़ी के जाले आराम से दिख जाएंगे. आप इन्हें बार-बार साफ करके परेशान हो चुके हैं. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है.
ऐसे बनाएं सॉल्यूशन
हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा फार्मूला जिसकी मदद से आपको इस परेशानी से निजात मिल जाएगी. आपको इसके लिए एक रुपए भी खर्च करने की जरूरत नहीं है. घर मे नींबू पड़ा हो तो उसे ले लीजिए. उसका रस एक कटोरी में निचोड़ लीजिए. इसके बाद 10-15 पुदीना की पत्तियां ले लीजिए. इसमें थोड़ा सफेद सिरका मिला लीजिए. रात को आप ये काम करके छोड़ दीजिए और सुबह आप देखेंगे कि ये पावरफुल एसिड तैयार हो जाएगा. इसमें आप थोड़ा सा पानी भी डाल सकते हैं. इस सॉल्यूशन को आप स्प्रे बोतल में भरकर अपने घर के उन कोने में छिड़काव करें, जहां मकड़ियां अपना घर बना लेती हैं. आपको दिखाई देगा कि मकड़ियां दोबारा नहीं आएंगी.
सिरका करें यूज
सफेद सिरके में एसिटिक एसिड पाया जाता है, जिसके कारण इसकी गंध काफी तेज होती है. मकड़ियां इस गंध को बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं. घर के कोने में मकड़ियों के जाले हों तो आप उस जगह पर सफेद सिरके का भी छिड़काव कर सकते हैं. ये बेहद असरदार नुस्खा है. इससे भी मकड़ियां भाग जाती हैं.