Last Updated:
Taekwondo in Nainital: नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के कोच विश्वकेतु वैध ने लोकल 18 को बताया कि क्लब द्वारा सभी को ताइक्वांडो सिखाया जा रहा है. उनके क्लब के खिलाड़ी हर साल ऑल इंडिया ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा …और पढ़ें

नैनीताल में बच्चे ताइक्वांडो की ट्रेनिंग ले रहे हैं.
नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल की खूबसूरत वादियों में अब सिर्फ प्रकृति की सुंदरता ही नहीं बल्कि बच्चों की आत्मरक्षा की गूंज भी सुनाई दे रही है. यहां के विभिन्न स्कूलों के बच्चे अब ताइक्वांडो में निपुणता हासिल कर रहे हैं. इन बच्चों की लगन और मेहनत यह दर्शाती है कि वे न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बन रहे हैं बल्कि मानसिक रूप से भी आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैं. नैनीताल के कैंट इलाके में रोजाना शाम चार बजे बच्चे ताइक्वांडो की प्रैक्टिस के लिए इकठ्ठा होते हैं और आत्मरक्षा के गुर सीखते हैं. यहां आने वाले कई बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभाग कर चुके हैं. चार साल से लेकर कॉलेज जाने वाले छात्र तक यहां ताइक्वांडो सीख रहे हैं. वहीं काफी महिलाएं भी ताइक्वांडो सीख रही हैं.
नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के कोच विश्वकेतु वैध ने लोकल 18 को बताया कि उनके क्लब द्वारा हर किसी को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. क्लब से हर साल बच्चे ऑल इंडिया ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं. हर साल 5 से 6 ब्लैक बेल्ट बच्चों को मिलती हैं. उनके क्लब से बच्चों का राष्ट्रीय स्तर पर रेफरी का चयन भी हुआ है. रोजाना शाम चार से 6 बजे तक बच्चों को तल्लीताल कैंट स्थित गिर्दा पार्क में प्रशिक्षण दिया जाता है.
ताइक्वांडो काफी पसंद
नैनीताल सेंट जोसेफ कॉलेज के कक्षा तीन के छात्र सुयश साह लोकल 18 से कहते हैं कि उन्हें ताइक्वांडो काफी पसंद है. वह रोजाना स्कूल के बाद शाम के समय प्रैक्टिस के लिए आते हैं. वह अभी सीख रहे हैं और भविष्य में वह ताइक्वांडो खिलाड़ी और साइंटिस्ट बनना चाहते हैं.
ऐसे करें आवेदन
ताइक्वांडो कोच भूमिका ने लोकल 18 से कहा कि उनकी एकेडमी में जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क ताइक्वांडो की ट्रेनिंग दी जाती है, हालांकि अन्य के लिए मात्र 500 रुपये फीस निर्धारित है. अगर कोई भी ताइक्वांडो सीखना चाहता है, तो शाम चार बजे से 6 बजे के बीच तल्लीताल कैंट स्थित गिर्दा पार्क में आकर उनकी एकेडमी में एडमिशन ले सकता है.