Last Updated:
Nainital News : नैनीताल के पवलगढ़ जंगल में दिल्ली के विनय कक्कड़ की संदिग्ध मौत हुई. दोस्तों के अनुसार झरने पर नहाते समय फिसलकर विनय कक्कड़ के सिर पर चोट लगी थी. हालांकि पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से …और पढ़ें

पवलगढ़ झरने में पैर फिसलने से युवक की मौत
हाइलाइट्स
- पवलगढ़ के जंगल में दिल्ली के पर्यटक की संदिग्ध मौत.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- मृतक के दोस्तों से पूछताछ जारी.
नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में स्थित पवलगढ़ के घने जंगलों में एक पर्यटक की झरने के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान दिल्ली निवासी विनय कक्कड़ के रूप में हुई है, जो अपने दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए रामनगर आया था. रविवार को यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे तीनों जंगल में एक झरने पर नहाने गए थे.
मिली जानकारी के अनुसार, विनय कक्कड़ अपने दोस्तों गौरव छाबड़ा और एक अन्य के साथ पवलगढ़ स्थित एक रिसॉर्ट में रुके हुए थे. रविवार की शाम तीनों झरने पर पहुंचे और वहां कुछ देर नहाने के बाद लौटते समय सीढ़ियों से ऊपर चढ़ते वक्त विनय का पैर फिसल गया. वह अचानक नीचे गिर गया और सिर पर गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गया. हादसे के बाद उसके साथी गौरव छाबड़ा ने तुरंत उसे रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद विनय को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
रामनगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सैनी ने सोमवार को बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही मृतक के दोस्तों से पूछताछ जारी है ताकि घटना की असली वजह का पता चल सके.
पुलिस कर रही हर एंगल से जांच
अरुण कुमार सैनी ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है. विनय के परिवार वाले भी दिल्ली से रामनगर पहुंच चुके हैं. उनका कहना है कि विनय एक शांत और सामान्य स्वभाव के व्यक्ति थे, और इस तरह की दुर्घटना उनके लिए अत्यंत चौंकाने वाली है. फिलहाल पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए गहराई से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों की पुष्टि हो सकेगी.