Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeOMGनौकरी छोड़ी, घर बेचा, भारत आकर बस गई विदेशी लड़की, 10 महीने...

नौकरी छोड़ी, घर बेचा, भारत आकर बस गई विदेशी लड़की, 10 महीने रहने के बाद बताया निर्णय सही था या गलत!


Last Updated:

एस्ट्रिड एसमेराल्डा (Astrid Esmeralda) डेनमार्क की रहने वाली हैं और एक सोलो ट्रैवलर हैं. वो कोपनहेगन में रहती थीं. 10 महीने पहले वो सब कुछ छोड़छाड़कर भारत चली आईं और वहां पर रहने लगीं. उन्होंने इंस्टाग्राम वीडि…और पढ़ें

नौकरी छोड़ी, घर बेचा, भारत आकर बस गई विदेशी लड़की!

विदेशी महिला 10 महीनों से भारत में रह रही है. (फोटो: Instagram/astrid__esmeralda)

एक तरफ भारतीय बेहतर जिंदगी की तलाश में अपने देश को छोड़कर विदेश चले जा रहे हैं और दूसरी तरफ विदेशी लोगों को भारत इतना पसंद आ रहा है कि वो यहां निरंतर घूमने आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर व्लॉग बना रहे हैं, आम लोगों से बातें करते नजर आ रहे हैं और यहां की परंपराओं और मान्यताओं में ढल जा रहे हैं. एक विदेशी लड़की ने तो अपनी नौकरी, घर और देश छोड़ दिया और भारत में आकर बस गई. अब 10 महीने रहने के बाद उसने बताया कि उसका निर्णय सही था या गलत!

इंस्टाग्राम यूजर एस्ट्रिड एसमेराल्डा (Astrid Esmeralda) डेनमार्क की रहने वाली हैं और एक सोलो ट्रैवलर हैं. वो कोपनहेगन में रहती थीं. 10 महीने पहले वो सब कुछ छोड़छाड़कर भारत चली आईं और वहां पर रहने लगीं. उन्होंने इंस्टाग्राम वीडियोज के जरिए भारत में अपनी अब तक की यात्रा को दिखाया. वो ऋषिकेश से मुंबई और गोवा तक घूम चुकी हैं. केरल भी हो आई हैं. उन्हें सर्फिंग करना बहुत पसंद है.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments