Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesबिहारपटना में सोने की कीमतों में उछाल, 10 ग्राम सोना 96,100 रुपये...

पटना में सोने की कीमतों में उछाल, 10 ग्राम सोना 96,100 रुपये पर.


Last Updated:

Patna Gold Silver Price: पटना सर्राफा संघ के कीमत निर्धारण समिति के संयोजक मोहित गोयल के अनुसार 16 अप्रैल को अमेरिकी बाजार खुलते ही सोना मजबूत हुआ. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3335$ प्रति औंस है…और पढ़ें

पटना में 99 हजारी हुआ सोना, शादी के सीजन से पहले ग्राहकों की हालत खस्ता

17 अप्रैल को पटना में 99 हजार हुआ सोने का रेट 

हाइलाइट्स

  • सोना 1100 रुपये बढ़कर 98,983 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ.
  • चांदी की कीमत 96,000 रुपये प्रति किलो है.
  • 22 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 87,000 रुपये प्रति 10 ग्राम एक्सचेंज हो रहे हैं.

पटना. सोने-चांदी की खरीद करने वाले लोगों के लिए आज फिर से झटका लगा है. एक बार फिर सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. स्थिति ऐसी हो गई है की 10 ग्राम सोना का भाव 1 किलो चांदी के भाव के बराबर है. शादियों के सीजन में शॉपिंग करने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए यह चिंता का विषय है, जबकि निवेशकों के लिए सोना एक बार फिर से मुनाफे का सौदा बनता जा रहा है.

पटना सर्राफा संघ के कीमत निर्धारण समिति के संयोजक मोहित गोयल के अनुसार 16 अप्रैल को अमेरिकी बाजार खुलते ही सोना मजबूत हुआ. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3335$ प्रति औंस है. इसका असर आज ज्वैलरी मार्केट में देखने को मिल रही है. सोना आज ₹1100 प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी के साथ बिक रहा है. एक बार फिर से सोना पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपने नए उच्चतम रेट पर बिक रहा है. आज सोने का जो रेट है वो लाइफटाइम हाई रेट है.

उन्होंने आगे बताया कि आज का ट्रेडिंग बाजार कीमतों के लिहाज से बेहद खास है. आज के बाद अगले तीन दिनों तक बाजार बंद रहने वाला है. ऐसे में आज तय हुई कीमतें आने वाले दिनों के लिए भी मान्य रहेंगी. जानकारों की मानें तो आज भी सोने की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है. कुछ एक्सपर्ट यह भी कहते हैं कि अगर गिरावट हुई भी तो वह बेहद मामूली होगी.

क्या है आज की कीमत
आज यानी 17 अप्रैल को पटना के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 95,000 रुपये से बढ़कर 96,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 98,983 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. बुधवार के मुकाबले 1100 रुपये महंगा हुआ है. बाजार में सोना लगभग 99 हजारी हो गया है. जल्द ही यह एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाएगा.

वहीं, बिना जीएसटी जोड़े 22 ग्राम सोना 89,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 75,200 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.

चांदी का क्या है आज भाव
आज चांदी की कीमत 96,000 रुपये प्रति किलो है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 98,880 रुपये प्रति किलो हो जाती है. हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 94 रुपये प्रति ग्राम हो रही है.

आभूषणों का एक्सचेंज रेट क्या है?
आज 22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 87,000 रुपये है जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 72,700 रुपये प्रति 10 ग्राम एक्सचेंज हो रहे है. चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 91 रुपये प्रति ग्राम जबकि बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 89 रुपये प्रति ग्राम है.

homebusiness

पटना में 99 हजारी हुआ सोना, शादी के सीजन से पहले ग्राहकों की हालत खस्ता



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments