Last Updated:
Almora Parking : यहां करीब 80 चारपहिया वाहन और 100 से अधिक दोपहिया वाहन आराम से पार्क हो जाएंगे. ये पार्किंग 24 घंटे खुले रहेगी, जिसके संचालन का जिम्मा नगर निगम को सौंपा गया है.

अल्मोड़ा की नवनिर्मित पार्किंग.
अल्मोड़ा. पर्यटन सीजन को देखते हुए उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में जीजीआईसी के पास स्थित नवनिर्मित पार्किंग का संचालन शुरू कर दिया गया है. पांच मंजिला इस पार्किंग में दोपहिया और चारपहिया वाहन पार्क किए जाएंगे. नगर निगम के ईओ भारत त्रिपाठी ने बताया कि पर्यटन सीजन को देखते हुए इस पार्किंग को खोला गया है. पार्किंग की दिक्कत होने से अल्मोड़ा नगर में लगातार जाम की समस्या पैदा हो रही है. ये पार्किंग 24 घंटे खुली रहेगी. इस पार्किंग में दोपहिया वाहनों के लिए 24 घंटे का शुल्क 20 रुपए रहेगा. चारपहिया वाहनों का शुल्क नगर के स्थानीय निवासियों के लिए 60 रुपए और बाहर से आने वाले लोगों के लिए 120 रुपए होगा. चारपहिया भार वाहन का 24 घंटे का शुल्क 150 रुपए तय किया गया है. नगर निगम क्षेत्र के ई-रिक्शा के लिए ये शुल्क 60 रुपए रहेगा.
लगा रहा था जाम
अल्मोड़ा नगर निगम के ईओ भरत त्रिपाठी ने बताया कि अल्मोड़ा नगर में मल्टी कंपलेक्स पार्किंग का संचालन होता है, लेकिन शहर में लगातार बढ़ते वाहनों की संख्या से पार्किंग में जगह नहीं मिल पाती थी. बाहर से आने वाले पर्यटक भी अपने वाहनों को कई बार पार्किंग में खड़ा नहीं कर पाते थे. इससे जाम की समस्या पैदा होती थी. पार्किंग के कम स्थल होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
नगर निगम को बागडोर
ईओ भरत त्रिपाठी के अनुसार, मुख्यमंत्री धामी की घोषणा पर जीजीआईसी स्कूल के पास चार मंजिला पार्किंग बनकर तैयार हो चुकी है. इसका संचालन भी अब शुरू कर दिया गया है. यहां करीब 80 चारपहिया वाहनों के साथ 100 से अधिक दोपहिया वाहन पार्क हो जाएंगे. ये पार्किंग 24 घंटे खुले रहेगी, जिसका संचालन नगर निगम करेगी. इस पार्किंग में नगर निगम के कर्मचारी भी तैनात कर दिए गए हैं. अल्मोड़ा के जीआईसी स्कूल और भैरव मंदिर के पास भी पार्किंग जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी.