Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeNewsअन्य देशपानी में तैरती दिखी 'लाश', दौड़ते-भागते हुए आए लोग, बाहर निकालते ही...

पानी में तैरती दिखी ‘लाश’, दौड़ते-भागते हुए आए लोग, बाहर निकालते ही बोल पड़ा मुर्दा!


Last Updated:

Viral Video: झील में काफी देर तक एक शख्स की बॉडी तैर रही थी. उसमें कोई हरकत नहीं हो रही थी. लोगों को लगा की कोई डूब गया और उसकी लाश तैर रही है. उसे देखने के लिए दौड़ते-भागते हुए लोग इकट्ठा हो गए. लेकिन जैसे ही …और पढ़ें

पानी में तैरती दिखी 'लाश', भागते हुए आए लोग, बाहर निकालते ही बोल पड़ा मुर्दा!

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी हैरानी होगी. एक पल के लिए आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, तो अगले ही पल गुस्सा भी आएगा. मामला बांग्लादेश के कोमिला सिटी का है. वहां की एक झील के किनारे उस दिन हड़कंप मच गया, जब लोगों की नज़र पानी पर पड़ी. उन्हें झील में काफी देर से एक लाश तैरती हुई नजर आई. नजारा देखकर लोग चीख पड़े, “कोई डूब गया!” दौड़ते-भागते हुए उस खौफनाक मंजर को देखने के लिए काफी लोग पहुंच गए. लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस बीच एक हिम्मती शख्स ने पानी में छलांग लगा दी. उसने उस “शव” को किनारे तक खींचा और बाकी लोगों ने फौरन CPR शुरू कर दिया, ये सोचकर कि ये मर चुका लड़का है. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि सबके मुंह खुले रह गए. बाहर निकालते ही मुर्दा बोल पड़ा.

लोग हैरत से उसे देखने लगे. सबसे पहले इस लड़के ने आंखें खोलीं, होंठों पर हल्की हंसी लाई और उठकर बैठ गया. फिर सच्चाई से पर्दा उठा. ये कोई मृत शरीर नहीं था, बल्कि एक ज़िंदा किशोर था, जो पानी पर सो रहा था! भीड़ में सन्नाटा छा गया. लेकिन लड़के की शर्मिंदगी भरी मुस्कान देख लोग हैरान रह गए. पता चला कि वो करीब एक घंटे से झील पर तैर रहा था, बिना हिलते-डुलते, जिसकी वजह से सबको गलतफहमी हुई. बाद में उसकी पहचान हुई, तो पता चला कि ये कोमिला के धर्मसागर पार्क इलाके में भीख मांगने का काम करता था. वो भीख मांगते हुए इधर-उधर घूमता रहता था. लेकिन वो चांदपुर की इस झील तक कैसे पहुंचा, ये अभी तक रहस्य बना हुआ है. लोगों ने उसे “बचाने” के बाद सवालों की झड़ी लगा दी. कुछ ने इस अजीब नज़ारे का वीडियो अपने फोन में कैद कर लिया और वो क्लिप सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई.

वीडियो में साफ दिखता है कि लोग उसे मृत समझकर CPR देते हैं. लेकिन फिर उसका हंसते हुए उठना सबको हैरत में डाल देता है. ये वीडियो अब वायरल हो चुका है और लोग इसे देखकर हंस भी रहे हैं और हैरान भी हैं. लेकिन कुछ लोग नाराज भी हैं. एक यूज़र ने लिखा, “इसे कोमिला वापस मत भेजना, वो वहां पार्कों और कॉलेजों में सबको सता चुका है. उसने मेरे चश्मे तक तोड़ दिए.” दूसरे ने कहा, “इसे चांदपुर में रखो, या फिर नोआखली भेज दो, लेकिन कोमिला में दोबारा मत लाना.” एक शख्स ने मज़ाक में पूछा, “आखिर इसने ऐसा तमाशा क्यों रचाया?” सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है और कई लोग इस किशोर को इलाके का “शैतान” कहकर बुलाने लगे हैं. वैज्ञानिक तौर पर देखें तो ये कोई जादू नहीं था. इंसान का शरीर पानी पर तैर सकता है, क्योंकि फेफड़ों में हवा उसे हल्का रखती है. पीठ के बल लेटने से तैरना आसान हो जाता है. शायद इस किशोर ने रिलैक्स होकर नींद ले ली थी, जिसने उसे “लाश” जैसा बना दिया. लेकिन उसकी ये हरकत लोगों के लिए एक अनोखा ड्रामा बन गई.

homeajab-gajab

पानी में तैरती दिखी ‘लाश’, भागते हुए आए लोग, बाहर निकालते ही बोल पड़ा मुर्दा!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments