Last Updated:
Pilibhit Tiger Reserve :पीलीभीत टाइगर रिजर्व में एक बाघ ने अजगर का शिकार किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह पहला मौका नहीं है जब पीलीभीत टाइगर रिजर्व आए पर्यटकों के सामने बाघ ने शिकार किया हो…और पढ़ें

अजगर का शिकार करता बाघ.
हाइलाइट्स
- पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ ने अजगर का शिकार किया.
- सफारी के दौरान बाघ का शिकार करते वीडियो वायरल हुआ.
- पीटीआर में ठहरने का खर्च 500 से हजारों तक है.
पीलीभीत. इन दिनों पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र चल रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं. PTR शानदार साइटिंग के मामले में सभी नेशनल पार्क को पछाड़ रहा है. आए दिन सफारी से जुड़े वीडियो सामने आते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक बाघ अजगर का शिकार करते नजर आ रहा है.
दरअसल, पूरा मामला गुरुवार मॉर्निंग शिफ्ट की सफारी के दौरान का है. जहां पर्यटक टाइगर सफारी का लुत्फ उठा रहे थे. इसी दौरान पक्की पटरी पर एक बाघ की चहलकदमी देखी गई. वैसे तो पीटीआर में बाघों की साइटिंग आम है, लेकिन इस बाघ की साइटिंग जरा हट कर थी. पटरी पर मौजूद बाघ अजगर का शिकार करते नजर आया. वहीं किसी पर्यटक ने टाइगर के हंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो कि तेजी से वायरल हो रहा है.
पहले भी शिकार के वीडियो आए हैं सामने
यह पहला मौका नहीं है जब पीलीभीत टाइगर रिजर्व आए पर्यटकों के सामने बाघ ने शिकार किया हो. इससे पहले भी यहां के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. कुछ दिन पहले ही लंगूर के शिकार की फिराक में एक बाघ के पेड़ पर चढ़ जाने का वीडियो सामने आया था. वहीं बीते सालों में एक आवारा बछड़े का शिकार करते बाघ का वीडियो सामने आया था.
इतना करना होगा खर्च
अगर पीलीभीत में ठहरने के स्थानों की बात करें तो यहां डॉर्मेट्री से लेकर लक्ज़री रिज़ॉर्ट तक मौजूद हैं. वहीं अगर ठहरने में आने वाले खर्च की बात करें तो यह रेंज 500 रुपए से लेकर कई हजार तक जाती है. वहीं अगर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैर में आने वाले खर्च की बात करें तो यह प्रति व्यक्ति लगभग 1000 रुपए है. टाइगर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप पीटीआर की ऑफिशियल वेबसाइट www.pilibhittigerreserve.in पर जा सकते हैं.