Last Updated:
BSP Mayawati News : बसपा प्रमुख मायावती ने सुबह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने पीडीए फॉर्मूले को दलितों के खिलाफ बताया. आइये जानते हैं डिटेल में…

बसपा सुप्रीमो मायावती का फाइल फोटो…
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती गुरुवार की सुबह एकाएक समाजवादी पार्टी पर उखड़ गईं. उनके निशाने पर था समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव का पीडीए फॉर्मूला. इस फॉर्मूले को उन्होंने दलितों का शोषक बता दिया. इसके लिए उनकी ओर से बाकायदा कई तर्क भी दिए गए. सोशल मीडिया पर इसको लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की. आखिर माजरा क्या है, चलिए जानते हैं.
दरअसल, बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) अभियान की आड़ में राजनीतिक लाभ के लिए दलितों का शोषण करने का आरोप लगाया.
बसपा नेता ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट किए. उन्होंने पहली पोस्ट में लिखा, “विदित है कि अन्य पार्टियों की तरह आए दिन सपा द्वारा भी पार्टी के खासकर दलित लोगों को आगे कर तनाव व हिंसा का माहौल पैदा करने वाले मामले सामने आ रहे हैं. इनकी अति विवादित बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप और कार्यक्रम आदि का जो दौर चल रहा है, यह इनकी घोर संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति ही प्रतीत होती है.”
उन्होंने कहा, “क्योंकि सपा भी दलितों के वोटों के स्वार्थ के लिए यहां किसी भी हद तक जा सकती है. अतः दलितों के साथ-साथ अन्य पिछड़ों व मुस्लिम समाज आदि को भी इनके किसी भी उग्र बहकावे में नहीं आकर इसके राजनीतिक हथकंडों का शिकार होने से जरूर बचना चाहिए.”
मायावती ने कहा कि साथ ही, ऐसी पार्टियों से जुड़े अवसरवादी दलितों को दूसरों के इतिहास पर टीका-टिप्पणी करने की बजाय अपने समाज के सन्तों, गुरुओं व महापुरुषों की अच्छाईयों एवं उनके संघर्ष के बारे में बताना चाहिए.