Last Updated:
Bihar Chunav News: सर्वे में बिहार में मुख्यमंत्री के पसंदीदा चेहरे के तौर पर तेजस्वी यादव सामने आए हैं. प्रशांत किशोर को भी सीएम पद के लिए कई लोगों ने पसंद किया है.

बिहार के अगले सीएम को लेकर सी वोटर का सर्वे.
हाइलाइट्स
- तेजस्वी यादव सर्वे में सबसे पसंदीदा सीएम उम्मीदवार.
- प्रशांत किशोर दूसरे, नीतीश कुमार तीसरे स्थान पर.
- बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू.
पटनाः बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए राजनीतिक दलों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इस बार की चुनाव लड़ाई बिहार में दिलचस्प होने वाली है. क्योंकि इस बार केवल महागठबंधन और एनडीए के बीच लड़ाई नहीं है, अब इसमें दो नई पार्टियां जुड़ गई हैं, जिनका नाम है जन सुराज पार्टी और भारतीय इंकलाब पार्टी. जन सुराज के सूत्रधार हैं प्रशांत किशोर, तो भारतीय इंकलाब पार्टी के मुखिया हैं इंजीनियर आईपी गुप्ता. लेकिन यह सब लड़ाई सीएम की कुर्सी के लिए है.
सीएम की रेस में कई नाम
एक तरफ जहां महागठबंधन, वह भी फिलहाल केवल राजद तेजस्वी यादव को सीएम का प्रबल दावेदार बता रहा है तो वहीं दूसरी तरफ एनडीए नीतीश कुमार को. हालांकि प्रशांत किशोर भी इस रेस में शामिल हैं और चिराग पासवान को इस रेस से भूलना गलत होगा. क्योंकि वह कई बार इशारों-इशारों में इस बात का संकेत दे चुके हैं कि अगर मौका मिले तो बिहार की सेवा बतौर मुख्यमंत्री करने में पीछे नहीं हटेंगे. लेकिन बिहार की जनता क्या चाहती है? वो किसे कुर्सी पर बैठाना चाहती है? यह सब जानने के लिए सर्वे एजेंसी सी वोटर ने बिहार में एक सर्वे किया है. सी वोटर ने जनता की राय जानने के लिए एक आंकड़ा लिया, जिसमें कई चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं.
रेस में तेजस्वी निकले आगे
सर्वे में बिहार में मुख्यमंत्री के पसंदीदा चेहरे के तौर पर तेजस्वी यादव सामने आए हैं. प्रशांत किशोर को भी सीएम पद के लिए कई लोगों ने पसंद किया है. सीएम फेस को लेकर किए गए सर्वे में तेजस्वी ने बाजी मार ली है. सी वोटर के ताजा सर्वे के मुताबिक बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवारों की लिस्ट में तेजस्वी यादव पहले नंबर पर हैं. उन्हें 36 फीसदी वोट मिले हैं.
तीसरे नंबर पर खिसके नीतीश
हालांकि हैरानी की बात यह है दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार को नहीं बल्कि प्रशांत किशोर को लोगों ने चुना है. 17 फीसदी के साथ प्रशातं किशोर दूसरे नंबर पर हैं. वहीं तीसरे नंबर पर नीतीश कुमार हैं. नीतीश कुमार को सीएम फेस के तौर पर 15 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को 13 फीसदी लोगों ने सीएम फेस के तौर पर पसंद किया है. वहीं चिराग पासवान पांचवें नंबर पर हैं, जिन्हें 6 फीसदी लोगों ने पसंद किया.