Friday, May 9, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeStatesबिहारबिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां देखें पूरी...

बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां देखें पूरी टाइम टेबल


Bihar Board Compartment Exam 2025 Time Table: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए स्पेशल और कम्पार्टमेंट परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. ये परीक्षाएं उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही हैं, जो फरवरी 2025 में हुई मुख्य बोर्ड परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सके या असफल हो गए थे.

बिहार बोर्ड मैट्रिक (कक्षा 10वीं) की परीक्षाएं
कक्षा 10वीं की स्पेशल और कम्पार्टमेंट परीक्षाएं 2 मई 2025 से शुरू होकर दो पालियों में आयोजित की जाएंगी.
सुबह की पाली: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक
दोपहर की पाली: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक

छात्र अधिकतम तीन विषयों में परीक्षा देने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान सहित एक वैकल्पिक विषय को शामिल किया गया है.

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की परीक्षाएं
BSEB 12वीं कक्षा की स्पेशल और कम्पार्टमेंट परीक्षाएं 2, 3, 5, 7, 8, 9, 10 और 13 मई 2025 को होंगी. ये भी प्रतिदिन दो पालियों में होंगी. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले प्रश्नपत्र पढ़ने का समय मिलेगा.

पुनर्मूल्यांकन और रिजल्ट
जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं थे, उन्हें उत्तर पुस्तिकाओं की जांच (स्क्रूटनी) के लिए 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 के बीच आवेदन करने का अवसर दिया गया था. यह प्रक्रिया 12 अप्रैल को समाप्त हो गई. बोर्ड ने संकेत दिया है कि स्पेशल और कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के रिजल्ट 31 मई 2025 तक घोषित किए जा सकते हैं.

पिछले परीक्षा के रिजल्टों की झलक
मार्च 2025 में BSEB ने कक्षा 10वीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षा रिजल्ट जारी किए थे. कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत इस बार 86.50% रहा, जो पिछले साल के 87.21% से थोड़ा कम है. कुल 12,80,211 परीक्षार्थियों में से 11,07,330 सफल हुए. वहीं, कक्षा 10वीं में 82.11% छात्र सफल रहे. थर्ड डिवीजन में पास होने वाले छात्रों की संख्या 3,07,792 रही, जिनमें 1,38,144 लड़के और 1,69,648 लड़कियां थीं.

ये भी पढ़ें…
JEE में 8वीं रैंक, रोजाना की 10-12 घंटे पढ़ाई, IIT से B.Tech, अब नीदरलैंड में जीते हैं ऐसी लाइफ
IRCTC में नौकरी पाने का मौका, भरो फॉर्म और बिना लिखित परीक्षा बन जाओ मैनेजर, 67000 है सैलरी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments