Last Updated:
जो लड़का कल तक पिज्ज़ा बनाकर अपना पेट पाल रहा था, आज वो फैशन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. उसके पास मॉडलिंग एजेंसीज़ के बड़े-बड़े ऑफर हैं और वो करोड़ों में खेल रहा है.

पिज्ज़ा बनाते-बनाते मॉडल बन गया लड़का. (Credit- Instagram/christiano.kei)
हम कितना भी अपने भविष्य को लेकर सोच लें, भगवान के बनाए हुए प्लान इससे कहीं ज्यादा बेहतर होते हैं. जो लोग इस बात को नहीं मानते हैं, उन्हें न्यूयॉर्क में पिज्ज़ा बनाने वाले एक लड़के की कहानी जाननी चाहिए. वो सिर्फ दुकान में पिज्ज़ा बनाकर पैसे कमाता था, लेकिन ये नियति ही थी कि उस पर एक ऐसे शख्स की नज़र पड़ी, जिसने उसकी दुनिया ही बदल डाली. ये लड़का इस वक्त दुनियाभर की सुर्खियों में बना हुआ है.
जो लड़का कल तक पिज्ज़ा बनाकर अपना पेट पाल रहा था, आज वो फैशन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. उसके पास मॉडलिंग एजेंसीज़ के बड़े-बड़े ऑफर हैं और वो करोड़ों में खेल रहा है. क्रिस्टियानो वेनमन नाम के मॉडल को HERO और Dazed जैसी फैशन मैगज़ीन के कवर पर देखा जा रहा है लेकिन कुछ दिनों पहले तक वो सिर्फ पिज्ज़ा बेच रहा था. ये किस्मत नहीं तो और क्या है?
पिज्ज़ा बनाते लड़के पर पड़ी नज़र, और …
इंसान की किस्मत कब और कहां चमक जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ 24 साल के क्रिस्टियानो वेनमन नाम के लड़के के साथ. क्रिस्टियानो अमेरिका में न्यूयॉर्क के लोवर ईस्ट साइड में पिज्ज़ा बनाता था. Scarr’s शॉप पर वो उस दिन भी पिज्ज़ा सेंक रहा था, जब मशहूर फैशन डिज़ाइनर विली चावरिया के असिस्टेंट की नज़र उस पर पड़ गई. ये पेरिस फैशन वीक से कुछ दिनों पहले ही बात है और डिज़ाइनर को अपने अंडरवियर कलेक्शन के लिए एक मॉडल की ज़रूरत थी. उन्होंने क्रिस्टियानो से बात की और उसे पेरिस बुलाया. क्रिस्टियानो ने भी अवसर को पकड़ा और वो फटाफट इसके लिए तैयार हो गया. इस वक्त वो पेरिस फैशन वीक के कुछ हॉटेस्ट मॉडल्स में से एक है.