Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeOMGभारतीय लड़के को हुआ थाईलैंड की सुंदरी से सच्चा प्यार, लेकिन आवाज...

भारतीय लड़के को हुआ थाईलैंड की सुंदरी से सच्चा प्यार, लेकिन आवाज सुनते ही किया ब्रेकअप!


Last Updated:

वायरल हो रहे वीडियो में देखेंगे कि एक भारतीय लड़का प्यार की तलाश में थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंच जाता है. वहां पर उसे एक लड़की भी मिल जाती है, जो उसके साथ तीन दिन गूंगा रोमांस करती रही. लेकिन जैसे ही लड़की …और पढ़ें

प्यार की तलाश में थाईलैंड पहुंचा युवक, 3 दिन लड़की ने किया गूंगा रोमांस, लेकिन

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें बताया जाता है कि किसी विदेशी महिला को भारतीय लड़का पसंद आ गया. दोनों की ऑनलाइन दोस्ती हुई और वो एक-दूसरे के हो गए. सीमा हैदर और सचिन के अलावा कई ऐसे जोड़े हैं, जिनकी दुल्हनिया विदेश की है. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो बेहद मजेदार है. वीडियो में नजर आ रहे लड़के को जिंदगी में सच्चा प्यार नहीं मिला, तो वो थाईलैंड पहुंच गया. वहां बैंकॉक की सड़कों पर उसे एक लड़की मिल ही गई, जिसके साथ वो तीन दिनों गूंगा रोमांस करता रहा. लड़के ने न तो उससे नाम पूछा और ना ही कोई बात की. वीडियो बनाकर वो लड़की से जैसे ही नाम पूछा, आवाज सुनते ही बिना बोले ब्रेकअप कर भाग गया. ये वीडियो मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है.

इस वीडियो को प्रसाद विधाते (Prasad Vidhate) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @saint_in_baggy पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखना वाकई में मजेदार है. आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि प्रसाद थाईलैंड गए हैं. वो इस वीडियो में बताते हैं कि दोस्तों आज मैं बैंकॉक (थाईलैंड) की सड़कों पर हूं और मुझे इस दुनिया में कहीं पर प्यार नहीं मिला. लेकिन इस प्यार के शहर बैंकॉक में मुझे मेरा प्यार मिल गया. साथ चल रही लड़की की तरफ इशारा करते हुए प्रसाद कहते हैं कि ये है वो सुंदरी, जिसके साथ मैं तीन दिन से घूम रहा हूं. न मैंने इसे अपना नाम बताया, ना इसने मुझे अपना नाम बताया. इसके बाद वीडियो में ही प्रसाद लड़की से पूछते हैं कि बैंकॉक की सुंदरी, आपका नाम क्या है? इसके बाद जो होता है, वो सदमे से कम नहीं. जिसे लड़की समझकर तीन दिन तक गूंगा रोमांस किया. उसने मर्दों की आवाज में अपना नाम एंटोनियो बताया.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments