Last Updated:
Water Supply: गोड्डा के महागामा नगर पंचायत में 80 करोड़ की लागत से 8200 घरों को नल से पानी मिलेगा. सुंदर डैम से पानी लाकर लहठी गांव में शुद्धिकरण प्लांट बनेगा. 2026 के अंत तक सप्लाई शुरू होगी.

Water Supply
हाइलाइट्स
- महागामा में 80 करोड़ की लागत से वाटर सप्लाई का कार्य शुरू होगा.
- 2026 के अंत तक 8200 घरों को नल से पानी मिलेगा.
- सुंदर डैम से पानी लाकर लहठी गांव में शुद्धिकरण प्लांट बनेगा.
Water Supply: गोड्डा के महागामा नगर पंचायत में लगभग 80 करोड़ रुपए की लागत से हर घर को नल के माध्यम से पानी की सुविधा मिलेगी. महागामा नगर पंचायत कार्यालय के अनुसार, इस योजना की सभी प्रक्रियाओं को मंजूरी मिल चुकी है और 10-15 दिनों में काम शुरू हो जाएगा. इससे महागामा नगर पंचायत क्षेत्र के लगभग 8200 घरों में नल के माध्यम से पानी की सप्लाई होगी. इस जलापूर्ति के लिए महागामा से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित सुंदर डैम का पानी लाया जाएगा, जिसका शुद्धिकरण प्लांट लहठी गांव में बनाया जाएगा.
2026 के अंत तक पानी की सप्लाई का काम शुरू होगा
महागामा नगर पंचायत के सीटी मैनेजर रोहित कुमार ने बताया कि महागामा नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों की पानी की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी. 2026 के अंत तक पानी की सप्लाई का काम शुरू हो जाएगा और इसका काम सर्वे से शुरू हो चुका है. इस जल कनेक्शन के लिए सामान्य शुल्क लगेगा, जिसकी विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
8200 घरों को मिलेगा पानी
सीटी मैनेजर ने बताया कि इस योजना के तहत नगर पंचायत क्षेत्र के लगभग 8200 घरों को पानी मिलेगा. इसके लिए लहठी गांव में 11 एमएलडी का डब्लू टीपी और 1500 केएल की टंकी बनाई जाएगी. खदाहरा घाट में 1050 केएल की टंकी और ब्लॉक ऑफिस के पीछे 1770 केएल की टंकी बनाई जाएगी. इस काम की शुरुआत हो चुकी है और इसे जेनेको बिल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा.