Last Updated:
Muskaan Part 2 Snake Bite News: मेरठ की मुस्कान के नीले ड्रम वाले कांड को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि उसी शहर से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इस बार न ड्रम है, न लाश के टुकड़े… लेकिन जो प्लान बना, वो मु…और पढ़ें

मेरठ में सांप से पति को डसवाया.
हाइलाइट्स
- रविता ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की.
- पति की लाश को 10 बार सांप से डसवाया गया.
मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड से अभी उभर नहीं पाए थे कि एक और सनसनीखेज मामला सामने आ गया. यहां पहले पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. फिर भी चैन नहीं पड़ा तो पति की लाश को 10 बार एक जहरीले सांप से कटवा दिया. इस पूरे मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है.
यह है मेरठ सौरभ कांड
बता दें कि सौरभ हत्याकांड में उसकी पत्नी मुस्कान ने नीले ड्रम का इस्तेमाल किया था, जिसमें उसने सौरभ की लाश को सीमेंट से भरकर जमा दिया था. उसने भी अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ रहने के लिए ये पूरी प्लानिंग की थी. दोनों फिलहाल जेल में बंद हैं. वहीं, अब अमित की हत्या उसकी पत्नी रविता ने की है. उसने किसी नीले ड्रम का नहीं बल्कि सांप का इस्तेमाल किया. पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घरवालों को हुआ शक
मामला बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात का है. यहां के अमित उर्फ मिक्की रविवार सुबह बेड पर मरा हुआ मिला. उसके शव के नीचे एक जिंदा सांप दबा हुआ था. साथ ही अमित के शरीर पर सांप के डसने के 10 निशान थे. ग्रामीणों ने आशंका जताई कि सांप के काटने से अमित की मौत हुई है. मगर, अमित के परिजनों को संदेह था. उन्होंने पुलिस से अमित की हत्या की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम की मांग की.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वहीं, इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि अमित का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है और उसे सांप कई बार डस रहा है. पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो मामले का खुलासा हुआ. रिपोर्ट से पता चला कि अमित की मौत सांप के इसने से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई है. पुलिस ने लोगों के शक के आधार पर मृतक अमित की पत्नी रविता को हिरासत में लेकर पूछताछ की. तब रविता ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अमित की हत्या की.
‘अब तो दिल में’ दुल्हन बनकर दामाद संग लौटी सास, पति के खोले राज, बोली – ‘वो आदमी अभी तक..’
एक हजार में खरीदा सांप
पुलिस के मुताबिक, अमरदीप पास के गांव महमूदपुर सिखेड़ा से एक सपेरे से वाइपर सांप को 1000 रुपये में खरीद कर लाया था. रात में सोने के समय अमित की गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों आरोपियों ने हत्या को हादसे में बदलने के लिए गहरी साजिश रची. इसके बाद शव के नीचे सांप को दबा कर रख दिया. दबाव में सांप ने अमित को कई बार डंसा. सुबह होने पर रविता ने साजिश के मुताबिक हत्या को हादसा दिखा दिया.
ग्रामीणों के मुताबिक, अमरदीप का अमित के घर आना जाना था. इस दौरान अमरदीप को अमित से प्यार हो गया. एक साल से रविता से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. अमरदीप की अचानक हुई मौत परिजनों के गले नहीं उतर रही थी.