Last Updated:
IPL Mega Auction: रमनदीप सिंह ने केकेआर के लिए 2024 में आईपीएल टाइटल जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 9-10 करोड़ की पेशकश ठुकराकर ईमानदारी से केकेआर नहीं छोड़ा.

रमनदीप सिंह आईपीएल मेगा ऑक्शन
हाइलाइट्स
- KKR वाले रमनदीप सिंह का सनसनीखेज खुलासा
- मेगा ऑक्शन से पहले 9-10 करोड़ रुपये का ऑफर था
- पैसों से ज्यादा मेरे लिए ईमानदारीअहम- रमनदीप सिंह
नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स ने जब पिछले साल यानी 2024 में आईपीएल टाइटल जीता तो उसमें रमनदीप सिंह का भी बड़ा योगदान था. पंजाब के इस युवा ऑलराउंडर ने टीम के लिए कई तेज तर्रार उपयोगी पारी खेली थी. यही कारण था कि मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया. मगर चार करोड़ रुपये में रिटेन हुए रमनदीप के अब एक सनसनीखेज खुलासा किया है.
रमनदीप सिंह का कहना है कि मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें दूसरी टीम 9-10 करोड़ रुपये देने के लिए भी तैयार थी, लेकिन उन्होंने केकेआर का दामन नहीं छोड़ा. मौजूदा सीजन में अबतक बेअसर नजर आ रहे रमनदीप ने क्या कहा चलिए बताते हैं.
ऑक्शन से पहले कई टीम ने मुझसे संपर्क किया था. मुझसे कहा गया था कि रिटेन मत होना, हम आपको ऑक्शन में 9-10 करोड़ रुपये तक देने के लिए तैयार हैं. लेकिन मेरे लिए ईमानदारी मायने रखती है. जब मुझे जरूरत थी तब केकेआर ने मुझे प्लेटफॉर्म दिया. मुझे याद है कि जब रिटेंशन का फैसला होना था, तब वेंकी सर ने फोन करके कहा, ‘आप हमारी रिटेंशन योजनाओं में हैं, आप क्या सोच रहे हैं? आखिरकार यह आपका फैसला है. अगर आप नीलामी में शामिल होते हैं, तो हम RTM की कोशिश करेंगे’ लेकिन मैंने उनसे कहा कि मुझे रिटेन होने में खुशी होगी. एक बार जब आप नीलामी में शामिल हो जाते हैं, तो इस बात की कोई गारंटी नहीं होती कि आप उसी टीम में होंगे और मैं केकेआर नहीं छोड़ना चाहता था. मेरे लिए, कुछ करोड़ कम होने से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं उनकी बात का सम्मान करना चाहता था.
सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने खरीदा था
रमनदीप सिंह को 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) ने हार्दिक पंड्या के संभावित रिप्लेसमेंट के रूप में चुना था. हालांकि जब हार्दिक आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस (GT) से फ्रैंचाइजी में वापस आए, तो उन्हें सिर्फ पांच मैच खेलने के बाद रिलीज कर दिया गया. नवंबर 2023 में पंजाब को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने में मदद करने के बाद रमनदीप ने खुद को फिर से चर्चा में ला दिया.
फिर केकेआर ने दिया दूसरा मौका
कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 से पहले उन्हें साइन कर लिया. उन्होंने KKR के लिए निचले क्रम के फिनिशर के रूप में प्रभावित किया, खिताब जीतने वाले सीजन के दौरान नौ पारियों में 201.61 की स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए. उन प्रदर्शनों ने उन्हें आईपीएल 2025 से पहले रिटेंशन दिलाया. रमनदीप ने इस सीजन में अब तक ज़्यादा प्रभाव नहीं डाला है, उन्होंने 23 गेंदों पर 29 रन बनाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 22 रहा है, और उन्होंने अभी तक गेंदबाजी नहीं की है.