Last Updated:
Ranchi News: रांची में पंजाब से एक ट्रक आया है. इसके साथ आई महिलाएं ट्रक में रखे गुलाबी और काले पत्थर को बेच रही हैं. दरअसल, ये पत्थर जैसी दिखने वाली चीज खाने की सामग्री है. जानें नाम और कीमत…

रांची में सेंधा नमक.
हाइलाइट्स
- रांची में बिक रहा पाकिस्तान का गुलाबी पत्थर
- इसका टेस्ट गजब, सेहत के लिए फायदेमंद
- पंजाब से आए लोग इतने में बेच रहे ये पत्थर
रांची. आप बाजार जाएं और सड़क किनारे आपको लोग पत्थर खरीदते दिखें तो कैसा लगेगा? एक बार आप मौके पर जाकर जरूर माजरा समझने की कोशिश करेंगे. रांची में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. यहां सड़क किनारे गुलाबी और काले रंग के पत्थर बिक रहे हैं. बताया गया कि ये पत्थर पाकिस्तान से आए हैं. लोग इन्हें खरीद रहे हैं. जब दूसरों को खासियत पता चलती है तो वे भी खरीद लेते हैं.
अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर पत्थर है क्या? दरअसल, झारखंड की राजधानी रांची के बूटी मोड़ से थोड़ा आगे हाईवे पर एक छोटे से ट्रक पर पंजाब से आई हुई महिलाएं पत्थर बेच रही हैं. यह पत्थर सेंधा नमक और काला नमक है. पंजाब से आई कविता बताती हैं कि हम लोग काले और सेंधा नमक पाकिस्तान के लाहौर से मंगाते हैं. फिर इसे जगह-जगह बेचते हैं
रोज बिक जाता है इतना
दरअसल, ये जो नमक है, इसका कनेक्शन पाकिस्तान से है. कविता ने बताया, काला और सेंधा नमक पाकिस्तान के लाहौर और सिंध प्रांत में काफी अधिक पाया जाता है. इसका टेस्ट जो वाइट रिफाइंड नमक होता है, उससे काफी अलग होता है. यह नमक स्वाद से लेकर सेहत के लिए भी काफी अच्छा होता है. यही कारण है कि आसपास गुजरने वाले लोग कोई आधा किलो तो कोई 1 किलो जरूर लेकर जाते हैं. दिन में कम से कम 6 से 7 किलो की बिक्री हो जा रही है.
एक किलो की इतनी कीमत
आगे बताया, हम 300 केजी नमक लेकर आए हैं. एक पत्थर जो कम से कम 5 केजी का होता है. कुछ पत्थर तो 20-20 केजी के भी हैं. यह एकदम ओरिजिनल है. कोई मिलावटी नहीं. आपके सामने पत्थर तोड़ा जाएगा. आपको जितना चाहिए 100 ग्राम 500 ग्राम आप ले सकते हैं. ये ₹80 किलो मिलता है.
इसका टेस्ट अच्छा होता
यहां पर नमक खरीदने आए सुधीर बताते हैं, इसका टेस्ट काफी अच्छा होता है और सबसे अच्छी बात ये कि यह रिफाइंड नमक से अधिक फायदेमंद होता है, बीपी नहीं बढ़ता और डॉक्टर हमें खाने की सलाह देते हैं. इसलिए जब रास्ते में दिखा और यह ओरिजिनल है तो ले लिए. साथ ही, हम अपने पशु को भी ये देते हैं. दरअसल, सेंधा नमक या काला नमक जब पशु चाटते हैं तो इससे उनके शरीर की गर्मी उतरती है.