Last Updated:
Rajnandgaon News: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में बैंक ने 3 लाख 50 हजार किसानों को 1596 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण दिया है, जो पिछले वर्षों की तुलना में सबसे अधि…और पढ़ें

ब्याज मुक्त लोन
राजनांदगांव जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने 3 लाख 50 हजार से अधिक किसानों को 1596 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया है. इस योजना के तहत कवर्धा, राजनांदगांव, खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई और मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के किसान शामिल हैं. ब्याज मुक्त ऋण से किसानों को सूदखोरों और साहूकारों से मुक्ति मिल रही है, जिससे उन्हें बाजार से ऊंची ब्याज दर पर पैसा नहीं लेना पड़ता.
इस ऋण का उपयोग किसान खेती की सामग्री, खाद, बीज और अन्य आवश्यक सामान खरीदने में कर रहे हैं. ब्याज मुक्त ऋण मिलने से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है. ऋण की वापसी किसान धान कटाई के बाद सीजन में करते हैं. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में बैंक ने 3 लाख 50 हजार किसानों को 1596 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण दिया है, जो पिछले वर्षों की तुलना में सबसे अधिक है.
मेघराम ग्राम मनगटा के किसान ने कहा कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से उन्हें मिली ऋण मुक्ति से खेती और अन्य कार्यों में सुविधा मिली है. बैंक ने किसानों को सुविधा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है.