Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesछत्तीसगढ़राजनांदगांव में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन, समाधान पेटी रख कर लिया...

राजनांदगांव में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन, समाधान पेटी रख कर लिया जा रहा आवेदन


Last Updated:

Rajnandgaon News: समाधान पेटी रखकर लोगों से आवेदन लिए जा रहे हैं, जिनमें पेयजल, विद्युत, पेंशन, आवास, राशन कार्ड जैसी आम समस्याओं के लिए लोग बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं. इस पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा क…और पढ़ें

X
सुशासन

सुशासन तिहार

Rajnandgaon News: राजनांदगांव जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है. जिले के विभिन्न गांवों और शहरी क्षेत्रों में जन सरोकारों से जुड़ी स्थानीय समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों को लेकर समाधान पेटी रखकर लोगों से आवेदन लिए जा रहे हैं और उनका निराकरण करने के प्रयास किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ शासन की पहल के तहत सुशासन तिहार 2025 का आयोजन जिले के विभिन्न गांवों और शहरी क्षेत्रों में किया जा रहा है. यहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जनता की स्थानीय समस्याओं, शिकायतों और मांगों के समाधान के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग आवेदन दे रहे हैं.

समाधान पेटी रखकर लोगों से आवेदन लिए जा रहे हैं, जिनमें पेयजल, विद्युत, पेंशन, आवास, राशन कार्ड जैसी आम समस्याओं के लिए लोग बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं. इस पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि यह शासन की अभिनव पहल है. 11 अप्रैल तक सुशासन तिहार के तहत समाधान पेटी रखकर आम जनता से आवेदन लिया जा रहा है. हर वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं का एक निर्धारित प्रारूप है. इसके लिए अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जो भी आवेदन आएंगे, उनका निरीक्षण कर समाधान किया जाएगा. इसके साथ ही, स्कैन कर अपलोड भी किया जाएगा, जिससे आवेदक भी देख सकें कि उनके आवेदन का क्या समाधान हुआ.

आवेदनों का निराकरण किया जाएगा
इसके अलावा, लगभग एक महीने का समय निराकरण के लिए मिलेगा. इसके बाद, 5 मई से 31 मई तक जगह-जगह शिविर का आयोजन कर आवेदनों का निराकरण किया जाएगा. समाधान पेटी रखकर आवेदन लेने का काम किया जा रहा है. शासन द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितकारी को दिलाने और जनता से सीधे संवाद करने के उद्देश्य से शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है.

homechhattisgarh

राजनांदगांव में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन,समाधान पेटी रख कर लिया जा रहा आवेदन



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments