Last Updated:
Ayodhya Chennai Flight: अयोध्या से चेन्नई के लिए हवाई सेवा जून से फिर शुरू होगी. 5 महीने से बंद इस सेवा को बहाल कर दिया गया है. श्रद्धालु अब आसानी से प्रभु राम के दर्शन कर सकेंगे.

अयोध्या से चेन्नई के लिए शुरू होगी सीधी हवाई सेवा
हाइलाइट्स
- अयोध्या-चेन्नई हवाई सेवा जून से फिर शुरू होगी.
- श्रद्धालु अब आसानी से अयोध्या आ सकेंगे.
- चेन्नई-अयोध्या सीधी उड़ान की प्रक्रिया पूरी.
अयोध्या: अगर आप अयोध्या से चेन्नई जाना चाहते हैं, या फिर चेन्नई से प्रभु राम के दर्शन के लिए अयोध्या आना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत खास है. दरअसल, अयोध्या से दक्षिण भारत के प्रमुख शहर चेन्नई के लिए हवाई सेवा जल्द ही फिर से शुरू होने जा रही है. पिछले 5 महीने से बंद पड़ी इस कनेक्टिविटी को अब बहाल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और एयरपोर्ट प्रशासन तथा विमान कंपनियों के बीच फॉर्मेलिटीज भी पूरी हो चुकी हैं. यह सेवाएं जून महीने से शुरू होने की संभावना है.
अयोध्या में प्रभु राम के विराजमान होने के बाद से देश-विदेश से राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. इस अवसर को ध्यान में रखते हुए, भाजपा की डबल इंजन सरकार रेल, सड़क और वायु मार्ग को सुदृढ़ करने का प्रयास कर रही है. अब चेन्नई से अयोध्या के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने से श्रद्धालु महज कुछ घंटों में प्रभु राम के दर्शन कर सकेंगे.
चेन्नई से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान
महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हर रोज 13 से 14 फ्लाइट्स का आगमन और 25 से 26 फ्लाइट्स का प्रस्थान हो रहा है. इस कड़ी में अब चेन्नई से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान भी शुरू होने जा रही है, ताकि दक्षिण भारत से आने वाले श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधा मिल सके.
एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक विनोद कुमार के मुताबिक, चेन्नई-अयोध्या मार्ग पर हवाई सेवा बहाल करने की सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. विमान कंपनियों से अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद उड़ान का शेड्यूल जारी किया जाएगा. इस उड़ान सेवा की शुरुआत जून में होने की संभावना है.