Last Updated:
Ranchi Rims Update: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने रांची रिम्स को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. इसमें ओपीडी टाइमिंग में तो बदलाव है ही, इलाज के दौरान किसी की मौत पर परिजनों को सहायता राशि भी दी जाएगी. जानें सब…

रांची रिम्स में ओपीडी का समय बदला.
हाइलाइट्स
- रिम्स में ओपीडी का समय अब शाम 6 बजे तक होगा
- इलाज के दौरान मृत्यु पर परिजनों को ₹5000 मिलेंगे
- शनिवार को भी ओपीडी शाम 6 बजे तक चलेगी
Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची स्थित रिम्स की तस्वीर अब धीरे-धीरे बदलती नजर आ रही है. 59वीं शासकीय बैठक में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ अहम फैसले लिए हैं. इन फैसलों से रिम्स में इलाज कराने वाले खासतौर पर ओपीडी के मरीज काफी खुश होंगे. अब ओपीडी की टाइमिंग बढ़ा दी जाएगी.
बैठक में डॉ. इरफान अंसारी ने घोषणा की कि पहले रिम्स में ओपीडी केवल शाम 5:00 बजे तक चलती थी. शनिवार को 2:00 बजे तक. लेकिन, अब हर दिन, यानी शनिवार को भी ओपीडी शाम 6:00 बजे तक चलेगी. इससे लोगों को कोई समस्या नहीं होगी और वे देर शाम तक भी डॉक्टर से परामर्श ले सकेंगे. इसके अलावा, अगर इलाज के दौरान किसी की मृत्यु होती है तो उनके परिजनों को ₹5000 देने की भी घोषणा की गई है.
लोगों ने कहा..अच्छा फैसला
रिम्स के ओपीडी में अपने नंबर का इंतजार कर रहे संदीप ने बताया कि यह काफी अच्छा फैसला है. जो लोग देर शाम तक बाहर से आते हैं और कई बार लेट हो जाते हैं, उनके लिए यह बहुत ही अच्छा है कि अब डॉक्टर 6:00 बजे तक देखेंगे. इससे भीड़ भी कम होगी. पहले लोग जल्दी आते थे, क्योंकि डॉक्टर 5:00 बजे तक ही बैठते थे. अब 6:00 बजे तक ओपीडी चलने से लोग थोड़ा देर से भी आ सकते हैं. इससे दोपहर की भीड़ में भी कमी आएगी. ओपीडी में बेहतर सेवा मिल सकेगी. वहीं, अन्य मरीज प्रदीप ने कहा, यह बहुत ही अच्छी पहल है. ओपीडी 6:00 बजे तक चलेगी. इसके अलावा ₹5000 देने की बात भी बहुत अच्छी है.
अन्य घोषणाएं
बैठक में अन्य घोषणाएं भी की गईं. खासतौर पर शव वाहन की संख्या बढ़ाने की बात कही गई है. इसके अलावा लैब टेक्निकल स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी. सीटी स्कैन और एमआरआई स्कैन की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे लोगों को अधिक इंतजार न करना पड़े और वे सस्ते में महंगे जांच रिम्स में करवा सकें. डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि ये सभी चीजें बहुत जल्दी ही लागू होंगी.