Last Updated:
Meerut Amit Murder: यूपी के मेरठ से सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद एक और वारदात सामने आई है. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद 1000 रुपए में सपेरों से सांप खरी…और पढ़ें

सांकेतिक फोटो
हाइलाइट्स
- मेरठ में पत्नी ने पति की हत्या के लिए खरीदा जिंदा सांप.
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या का खुलासा.
- पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया.
मेरठ: भले ही पति पत्नी के रिश्ते को काफी अहम माना जाता है, लेकिन यूपी के मेरठ में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. मेरठ में पिछले कुछ दिनों से कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें पति पत्नी के रिश्तों को तार-तार कर दिया है. अब ऐसी ही एक घटना मेरठ के बहसूमा से निकलकर सामने आ रही है. जहां पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या करने के बाद घटना को छुपाने के लिए जिंदा सांप से कटवाया. वहीं, पुलिस के अनुसार पत्नी ने मंदिर में दर्शन के बाद इस वारदात को अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दी.
घटना छुपाने के लिए खरीदा 1000 में सांप
इस घटना को छुपाने के लिए रविता ने बड़ी ही चतुराई दिखाई. उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर जहां पहले अपने पति अमित की गला घोंटकर हत्या की. वहीं, उसके बाद उसने अपने पति की कमर के नीचे एक जिंदा सांप रख दिया. ऐसे में जब सांप कमर के नीचे होने के कारण कई बार दबाव में रहा तो उसने अमित को कई बार काट लिया, लेकिन अमित के परिवार को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ. जिसके बाद उन्होंने पोस्टमार्टम कराने का फैसला किए
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
अमित के परिवार की मांग के अनुसार संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा अमित का पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद जब जांच रिपोर्ट आई तो उसमें अमित की मृत्यु सांप काटने से नहीं, बल्कि गला घोंटकर अर्थात दम घुटने से आई. इसके बाद पुलिस ने मृतक अमित की पत्नी को हिरासत में ले लिया. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.
इसके बाद सौरभ हत्याकांड के बाद यह मामला तेजी से फैल गया. लोग तरह-तरह का सवाल कर रहे हैं कि आखिर पत्नियां अपने पतियों की हत्या क्यों कर रही है. सभी मामले में मामला प्रेम प्रसंग का ही निकलकर सामने आ रहा है. सौरभ हत्याकांड के बाद अब अमित हत्याकांड भी चर्चा का विषय बन गया है.
1000 रुपए में खरीदा सांप
बता दें कि इस घटना को अंजाम देने के लिए मृतक अमित की पत्नी रविता द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिली हुई थी. इसके बाद उसने अपने क्षेत्र के आसपास के सपेरों से मिलकर एक जिंदा सांप 1000 रुपए में खरीदा था. इस सांप के माध्यम से रविता पति को मारने के बाद हत्या को छुपाना चाहती थी. इस हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.
जानें पुलिस ने क्या कहा
वहीं, मेरठ एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि घटना वाले दिन ही रविता अपने पति अमित के साथ शाकुंभरी देवी के दर्शन करने गई थी. वहां से आते समय ही उसने अपने प्रेमी से सांप की व्यवस्था करने के लिए कहा था. उन्होंने बताया कि शाकुंभरी से आते ही रविता ने यह प्लान बनाया था. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि सांप रखने वाला प्लान उसने ही बनाया था. उसके इस बात का उसके प्रेमी ने अमल किया.