Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesझारखंडशादी का झूठा वादा कर फुसला लिया लड़की को...अब भागा फिर रहा...

शादी का झूठा वादा कर फुसला लिया लड़की को…अब भागा फिर रहा है ‘रक्षक’


Last Updated:

Police Sexual Assault Case: झारखंड के दुमका में सहायक पुलिसकर्मी पर युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप. आरोपी पुलिसकर्मी 48 घंटे से फरार, पुलिस कर रही है तलाश.

शादी का झूठा वादा कर फुसला लिया लड़की को...अब भागा फिर रहा है 'रक्षक'

शादी का झूठा वादा कर फुसला लिया लड़की को…अब भागा फिर रहा है ‘रक्षक’

हाइलाइट्स

  • सहायक पुलिसकर्मी पर युवती से यौन शोषण का आरोप.
  • आरोपी पुलिसकर्मी 48 घंटे से फरार.
  • पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

दुमका से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने वर्दी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस पर लोगों की रक्षा की जिम्मेदारी होती है, उसी ने भरोसे को चकनाचूर कर दिया. सरैयाहाट थाना में तैनात सहायक पुलिसकर्मी गौतम वैध पर उसी क्षेत्र की एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का कहना है कि चार साल पहले उसकी मुलाकात गौतम से हुई थी, और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए.

तारापीठ में करवाया गर्भपात
गौतम अक्सर उसे तारापीठ ले जाया करता था, जहां दोनों एक होटल में रुका करते थे. युवती ने बताया कि 2024 में एक होटल में गौतम ने उसकी मांग में सिंदूर भरकर उसे पत्नी का दर्जा दिया और हर महीने खर्च देने का वादा भी किया. यह रिश्ता यहीं तक नहीं रुका, युवती गर्भवती हुई तो गौतम ने दवा खिलाकर जबरन गर्भपात करा दिया.

कहीं और तय हो गई थी शादी
सब कुछ तब और स्पष्ट हो गया जब युवती को पता चला कि गौतम की सगाई कहीं और हो चुकी है. जब उसने शादी का दबाव डाला तो गौतम ने हर बार बहाने बनाकर टालने की कोशिश की. एक बार उसने बासुकीनाथ मंदिर में शादी का झांसा भी दिया, लेकिन अगली सुबह ही पीछे हट गया.

जिसका सहारा लेने का सोचा वही निकला आरोपी
थक-हारकर युवती ने पुलिस अधीक्षक और डीआईजी से शिकायत की, जिसके बाद सरैयाहाट थाना में मामला दर्ज किया गया. लेकिन शिकायत दर्ज होने से पहले ही आरोपी फरार हो गया.

थाना प्रभारी ताराचंद ने पुष्टि की कि गौतम के खिलाफ मामला 13 अप्रैल को दर्ज हुआ, और वह 12 अप्रैल से ही फरार है. पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है.

homejharkhand

शादी का झूठा वादा कर फुसला लिया लड़की को…अब भागा फिर रहा है ‘रक्षक’



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments