Last Updated:
Ghaziabad Latest News: यूपी के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के बाद युवती अपने ससुराल में पति के साथ सिर्फ 8 दिन रही उसके बाद कुछ ऐसा हुआ जो जानकर होश उड़ जाएंगे.

ससुराल में घर के बाहर धरने पर बैठी महिला.
गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद में शादी के बाद 8 दिन पत्नी के साथ पति खुशी-खुशी रहा. लेकिन फिर वह उससे दूर-दूर रहने लगा. जब इसके पीछे की वजह बीवी ने पूछी तो शख्स गुस्सा गया और बोला- तुम मुझे पसंद नहीं मेरी शादी 1 करोड़ की हो रही थी लेकिन पता नहीं क्यों तुमसे कर ली, मैं तुम्हें नहीं रखूंगा. यह सुन नई-नवैली दुल्हन काफी उदास हो गई और वह अपने मायके चली गई. लेकिन अहिरान कर देने वाली बात तब हुई, जब ससुराल से किसी ने उसे वापस नहीं बुलाया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
यह मामला गाजियाबाद के मोदीनगर में गोविन्दपुरी कॉलोनी से सामने आया है. जहां निकाह के बाद भी ससुराल न बुलाए जाने से नाराज एक विवाहिता अपने परिजनों के साथ धरने पर बैठ गई है. पीड़िता रेनू का निकाह 14 दिसम्बर 2024 को वसीम नामक युवक से हुआ था. लेकिन गौने के बाद से अब तक रेनू को उसके ससुराल वाले लेने नहीं आए.
खुशी-खुशी बस स्टैंड पर टॉयलेट गई युवती, आराम से निकली बाहर, नजारा देख जोर से लगी चीखने
थक-हार कर रेनू अब खुद अपने परिजनों के साथ मोदीनगर स्थित अपने ससुराल पहुंची और घर के बाहर धरना शुरू कर दिया. रेनू का आरोप है कि उसके पति वसीम और ससुराल वाले उसे अपनाने को तैयार नहीं हैं. उसका कहना है कि वसीम अक्सर यह ताना देता है कि उसे शादी में दहेज के नाम पर कुछ नहीं मिला, जबकि उसे उम्मीद थी कि शादी में अच्छा खासा दहेज मिलेगा. पीड़िता की मांग है कि उसे उसका हक दिया जाए और ससुराल वाले उसे स्वीकार करें. वहीं मौके पर पुलिस पहुंची और पीड़ित के ससुराल वालों से बात करके समाधान की कोशिश में लगी है. पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.
पीड़ित महिला रेनू ने बताया कि बीते साल 14 दिसंबर को मेरी शादी हुई थी. शादी बाद 7 से 8 दिन मैं ससुराल में रही, फिर अपने मायके चली गई. मायके जाने के बाद मुझे कोई बुलाने नहीं आया. जब इसके बारे में मैंने अपने पति से बात की तो वह मुझसे जो बोला सुनकर मुझे यकीन नहीं हुआ. महिला का आरोप है कि मेरे पति ने मुझसे कहा कि मुझे तुमको अब नहीं रखना, तुमने शादी में मुझे दिया ही क्या मेरी 1 करोड़ की शादी हो रही थी, 25 लाख की मुझे कार मिल रही थी, मुझे तुम पसंद नहीं हो मैं तुम्हें नहीं रखुंगा.
पीड़िता ने बताया कि अब जब मेरे घरवाले मुझे लेकर ससुराल छोड़ने आए तो मेरे जेठ ने गेट बंद कर दिया. पीड़िता ने बताया कि मैं बीते दिन कल (बुधवार) से घर के बाहर बैठी हूं, जब गेट खुलेगा तभी ही घरने से उठूंगी. महिला ने यह भी बताया कि पुलिस से मदद मांगी तो उसने कहा कि हम गेट नहीं खुलवा सकते हैं.