Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesबिहार'सभी चीजों का जवाब' सीएम फेस के सवाल पर अचकचा गए तेजस्वी...

‘सभी चीजों का जवाब’ सीएम फेस के सवाल पर अचकचा गए तेजस्वी यादव, फिर बोले – ‘सब कुछ…’- mahagathbandhan patna meeting rjd tejashwi yadav gave surprising statement on CM face says all decisions will be taken by coordinating committee


Last Updated:

Tejashwi Yadav on CM face : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आरजेडी कार्यालय में महागठबंधन की बैठक करीब 3 घंटे चली. बैठक में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने का फैसला लिया गया है. कमेटी सीट शेयरिं…और पढ़ें

'सभी चीजों का जवाब' सीएम फेस के सवाल पर तेजस्वी यादव बोले - 'सब कुछ...'

Bihar News : सीएम फेस के सवाल का तेजस्वी यादव ने कहा कि सब कुछ तय है, पत्ते खोलने से किया इनकार…

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की बैठक हुई. आरजेडी कार्यालय में तीन घंटे तक चली बैठक के बाद RJD नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि गठबंधन की बैठक में कोऑर्डिनेशन कमिटी के गठन का फैसला. यह कमेटी मेरे नेतृत्व में बनाई जाएगी. जनता के सभी मुद्दों पर एकसाथ मिलकर फैसला लिया जाएगा. सीएम फेस के सवाल का तेजस्वी ने बड़ा बयान दिया.

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘आज हमारी पहली बैठक हुई है. बिहार के लोगों की क्या चिंता है उस पर हमने बात की है. बिहार के लोगों में 20 साल की सरकार के लिए गुस्सा है. बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध असल डबल इंजन है. एक इंजन अपराध में है और एक इंजन भ्रष्टाचार में है. ये लोग 20 साल से सरकार में हैं. एक सकारात्मक काम बताएं जिसमें बिहार सबसे आगे हो? हम सबने जनता के सभी मुद्दों पर बात की है. इस बार हम (महागठबंधन) बिहार की लड़ाई लड़ रहे हैं. हम मजबूती के साथ जनका के बीच जाएंगे और उनके लिए लड़ेंगे.’

तेजस्वी ने आगे कहा, ‘बिहार में अपराध और भराष्ट्रचार है. यही बिहार का डबल इंजन है. बिहार को केंद्र ने क्या दिया सिर्फ ठगने का काम किया. बिहार में सबसे ज्यादा सांसद दिया पर बिहार का कोई एक उपलब्धि नहीं. बिहार पिछले 20 साल में नंबर वन किस शेयर हुए ये बताए.
बिहार को क्या दिया और गुजरात को क्या दिया यह सामने रखे. हमलोग मिलकर खुद के लिए नहीं बिहार के लोगों के लिए लड़ाई लड़ रहे. हम सभी मजबूती के साथ जनता की आवाज बनेंगे. हर मुद्दे पर एकसाथ मजबूती से काम करेंगे। बिहार में 40 हजार करोड़ का साथ का पैरेलल मार्केट बन गया है.’

सीएम फेस के सवाल पर तेजस्वी यादव थोड़ा सा अचकचा गए. फिर उन्होंने कहा, ‘सभी का जवाब एक ही दिन नहीं. थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए. सभी फैसले कोऑर्डिनेशन कमेटी में एक साथ लिया जाएगा. , कहीं कोई विरोध नहीं है. सब तय है. सारा कुछ एक ही दिन जान लीजिएगा क्या.’

बैठक के बाद बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने सीएम फेस को लेकर कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने इतना जरूर कहा, ‘गठबंधन कोई कंफ्यूजन नहीं है. आज की बैठक सभी दलों ने अपनी-अपनी बातें रखीं. यूनिटी और क्लैरिटी के साथ गठबंधन बिहार में चुनाव लड़ेगा. जनता के मुद्दों के साथ बिहार में लड़ेंगे. पीएम मोदी, अमित शाह और नीतीश से जनता के मुद्दों की सवाल करेंगे. किसी को भी मुद्दों से अलग नहीं भटकने नहीं देंगे. मुद्दों पर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कैसे बनेगा, उस पर बात हुई है. जिला, प्रखंड और बूथ स्तर पर कैसे एकसाथ आएंगे, इसपर गहरी चर्चा हुई है.’

इधर, VIP पार्टी अध्यक्ष मुकेश साहनी ने बैठक के बाद कहा, ‘आज बिहार कोई काम बिना पैसे से नहीं होता. जनता के सभी मुश्किलों के लिए साथ मिलकर लड़ेंगे. सभी लोग 20 साल पहले की बात करते हैं. आज कोई नहीं कहते कि आज क्या हो रहा है. अगर गलत काम के लिए मैडल देने की बात हो तो बीजेपी को मिलेगा. एनडीए के लोग सिर्फ भ्रम फैलाने का काम करते हैं. वीआईपी पार्टी गठबंधन के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहेगा. लालू के विचारधारा को बिहार आगे बढ़ाएंगे.’

homebihar

‘सभी चीजों का जवाब’ सीएम फेस के सवाल पर तेजस्वी यादव बोले – ‘सब कुछ…’



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments