Last Updated:
Astro Tips: बुरा समय कब आएगा? ये खुद से जान पाना इंसानों के लिए मुश्किल है. लेकिन, अगर आपको कुत्ता, सांप या कौआ ऐसी हरकतें करते सामने या स्वप्न में दिखें तो समझ लीजिए अब बुरा समय आने वाला है. बचाव शुरू करें..

बुरे समय का संकेत.
हाइलाइट्स
- कुत्ते का रोना बुरे समय का संकेत हो सकता है
- काले कौवे का सिर या कंधे पर बैठना संकट का संकेत है
- डरावने सपने भविष्य की समस्याओं का संकेत देते हैं
रांची: वक्त को जान पाना मुश्किल है. अच्छे से बुरा और बुरे से अच्छा वक्त कब आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन, वक्त बदलने के पहले प्रकृति संकेत करती है. हर शख्स को कोई न कोई संकेत मिलते हैं कि अब उसके जीवन में कुछ बड़ा होने वाला है. हालांकि, अज्ञानता की वजह से हम उन संकेतों को समझ नहीं पाते.
रांची के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया कि प्रकृति निश्चित तौर पर समय बदलने का संकेत करती है. खासकर ऐसे संकेत बुरे वक्त आने पर जरूर मिलते हैं. सबसे जरूरी संकेत पशु-पक्षियों के माध्यम से मिलते हैं, लेकिन लोग इन्हें समझ नहीं पाते.
इस तरह मिलते हैं संकेत
ज्योतिषाचार्य बताते हैं, अगर आपके घर के गेट के सामने हर रात कुत्ता रोने लगे और यह लगातार 1, 2 या 3 महीने तक हो, तो ये बुरे वक्त या किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है. मान लीजिए आपकी कॉलोनी में 20 घर हैं और कुत्ता सिर्फ आपके गेट के सामने ही रोता है, तो यह संकेत है कि कुछ बुरा होने वाला है. यह रोना किसी बड़े आर्थिक संकट, शादीशुदा जिंदगी में परेशानी या धोखे का संकेत हो सकता है.
कौवे की ये हरकत भी संकेत
इसके अलावा, अगर आपके सिर या कंधे पर बार-बार काला कौवा बैठ जाए या चोंच मारे तो यह भी संकट का संकेत है. ऐसे में आपको अपनी कुंडली का विश्लेषण कराकर उपाय करना चाहिए.
स्वप्न द्वारा संदेश
प्रकृति स्वप्न के माध्यम से भी संकेत देती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपका बुरा वक्त आने वाला है, तो आपको डरावने सपने दिखेंगे. जैसे कुत्ता दौड़ा रहा है या काट लिया है. सर्प दौड़ा रहा है या काट लिया है. गंदे पानी में डूब रहे हैं या बाढ़ के पानी में डूब रहे हैं. यह संकेत हैं कि भविष्य में कोई समस्या आने वाली है.
प्रारब्ध भोगना होगा, पर ये काम करें…
हालांकि, यह कहा जा सकता है कि जो आपके प्रारब्ध में है, उसे टाला नहीं जा सकता. लेकिन, पूजा, यज्ञ और हवन की मदद से इसकी तीव्रता को कम किया जा सकता है. अगर आप यह समझ लें कि यह स्थिति कुछ समय की है और धैर्य रखें, तो बुरे वक्त के बाद अच्छे नतीजे मिलेंगे. याद रखें, बुरा वक्त आपके पिछले जन्म के कर्मों का परिणाम होता है, इसलिए शिकायत न करें और धैर्य रखें. ज्योतिषाचार्य से परामर्श के लिए इस नंबर 6200403916 पर संपर्क करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.